लखनऊ : विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of the assembly) के पहले दिन सदन की कार्रवाई शुरु होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निर्धन पर शोक प्रस्ताव रखा. इस दौरान सीएम योगी सहित सदन में मौजदू अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party's senior leader former Chief Minister Mulayam Singh Yadav) लगभग 83 वर्ष के थे. वह 10 बार विधानसभा के सदस्य और एक बार एमएलसी रहे. वह कई बार मंत्री, तीन बार मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रहे. वह लोकसभा सदस्य भी चुने गए. केंद्र की देवगौड़ा सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे. उनका निधन प्रदेश और देश के लिए बड़ी क्षति है.