उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि - कानपुर में पुलिसकर्मी शहीद

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और फतेहपुर जिले में कई पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरकार से बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

etv bharat
शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Jul 3, 2020, 10:34 PM IST

आजमगढ़:कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. कुंवर सिंह उद्यान में सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया. वहीं भारत रक्षा दल ने मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से सामाजिक संगठन ने सरकार से मांग की है कि इस कांड में जो बदमाश शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे कभी कोई बदमाश इस तरह की हिम्मत न कर सके.

शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.

फतेहपुर: कानपुर जिले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सीओ, एसओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले को लेकर आज पूरे प्रदेश में आक्रोश है और समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कई पार्टियों के लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.

कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग की
जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में जिले के बुलेट चौराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित होकर कई कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. वहीं कार्यकर्ताओं ने दीपक जलाकर कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details