उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजधानी लखनऊ में स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वतंत्रता सेनानियों और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

मंडलायुक्त कार्यालय लखनऊ.
मंडलायुक्त कार्यालय लखनऊ.

By

Published : Jan 30, 2021, 7:34 PM IST

लखनऊः राजधानी के कैसरबाग स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में शहीद दिवस और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त रंजन कुमार, अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वतंत्रता सेनानियों और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान देने के लिए हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. आज के दिन बिरला हाउस में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

स्वतंत्रता और देश के हित की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी जान को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सभी कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इसिलए शहीदी दिवस पर संकल्प लें कि स्वतंत्रता सेनानियों और महात्मा गांधी के दिखाए मार्गों पर चलकर देश और समाज की उन्नति में योगदान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details