लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के 55 से ज्यादा कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है. ऐसे में राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने वर्चुअल शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी . प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों ने इस वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लिया.
कहां कितन लोगों ने गंवाई जान
महासंघ की कोषाध्यक्ष डॉक्टर पुष्पा गौतम ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 6 से ज्यादा कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगभग 15 , आगरा विश्वविद्यालय में 06, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में तीन शिक्षक, कर्मचारी, कानपुर विश्वविद्यालय में 15, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में पूर्व कुलपति सहित कई कर्मचारी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में तीन कर्मचारी ,लखनऊ में लगभग 6 से अधिक कर्मचारियों की मृत्यु इस महामारी के कारण हो चुकी है.रुहेलखंड विश्वविद्यालय ,बरेली में कई कर्मचारी इससे संक्रमित हैं.