उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी-चौरा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश भर में हुए कार्यक्रम - undefined

चौरी-चौरा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
चौरी-चौरा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 4, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 11:02 PM IST

22:53 February 04

फतेहपुर: शहीद स्थलों पर आयोजित हुए कार्यक्रम, शहीदों को किया गया नमन

शहीदों को किया गया नमन.

फतेहपुर: चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव फतेहपुर जिले में भी मनाया गया. इस दौरान जिले के बारह शहीद स्थलों पर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष का मुख्य कार्यक्रम जिले के शहीद स्थल बावनी इमली में आयोजित किया गया. जहां प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बावन शहीदों को फांसी दी गयी थी. शहीदों की याद में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के आबकारी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने की. इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया. शहीद स्थल बावनी इमली में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के तहत आयोजित किये गए कार्यक्रम की शुरुआत वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ खन्ना ने दीप प्रज्वलित करके की. इस दौरान जिले के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान जिले के 82 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ खन्ना को सम्मानित किया गया.

22:53 February 04

आगरा: शहीद स्मारक में मनाया गया चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव

शहीद स्मारक में मनाया गया चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव

आगरा: जिले के संजय प्लेस के शहीद स्मारक में गुरुवार को चौरी-चौरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव मनाया गया. जिसमें पहले क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए. उसके बाद शहीद स्मारक में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का स्वागत भी किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह एवं समस्त अधिकारियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया.

22:52 February 04

बरेली: चौरी-चौरा कांड के शहीदों को किया गया याद, जिले भर में हुए कार्यक्रम

चौरी-चौरा कांड के शहीदों को किया गया याद

बरेली: चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का बरेली में शुभारंभ किया गया. इस मौके पर बरेली मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया. जिले के सभी शहीद स्थलों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी कार्यक्रम किये गए. इस मौके पर बरेली मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को हमें उसके वास्तविक अर्थों में समझना चाहिए. उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह चौरी-चौरा घटना के बाद अंग्रेजों का दमन चक्र चला था. उन्होंने कहा कि आज देश की जो इतनी बुलंद इमारत खड़ी है, इस इमारत की बुनियाद के बारे में भी सोचना चाहिए कि कितने सेनानियों का बलिदान इसमें शामिल है.  

22:51 February 04

देवरिया: चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

देवरिया: जिले में गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर शहीद स्मारकों और गांवों में लगी शहीदों के प्रतिमाओं पर श्रद्वासुमन अर्पित किए गए. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड्स ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई. जहां जिले के प्रभारी एवं उद्यान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान समेत अन्य नेताओं ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके आश्रितों एवं शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी एवं शहीद सोना सोनार के परिजनों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

22:51 February 04

चौरी-चौरा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

चौरी-चौरा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

हापुड़: जिले में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं इस मौके पर एनएसएस और एनसीसी, सिविल डिफेंस स्कूल, स्काउट गाइड एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. इसके बाद जब प्रभात फेरी शहीद स्तंभ पर पहुंची तो वहां वंदे मातरम एवं देश भक्ति के गीत गाए गए. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री सन्दीप सिंह पहुंचे. इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

22:50 February 04

लविवि ने मनाया चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष

लविवि ने मनाया चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के उमा हरि कृष्ण अवस्थी सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर राकेश चंद्रा ने सर्वप्रथम चौरी-चौरा घटना का एक संक्षिप्त परिचय दिया और इसके महत्व और प्रासंगिकता के बारे में बताया. इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आधिकारिक रूप से शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. तत्पश्चात प्रोफेसर अरूप चक्रवर्ती ने चौरी-चौरा घटना के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. इसके बाद छात्र अविनाश और आदित्य ने देशभक्ति गीत का अलग-अलग प्रस्तुतीकरण दिया. चांसलर मेडल धारक शिवांश ने इस ऐतिहासिक घटना से संबंधित एक संक्षिप्त भाषण भी दिया. कार्यक्रम के अंत में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन और कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए. प्रोफेसर टंडन ने बताया कि इस ऐतिहासिक घटना पर केंद्र सरकार ने एक डाक टिकट जारी किया है. जिसमें विश्वविद्यालय के अपने शताब्दी वर्ष में जारी हुए डाक टिकट की झलक दिखाई पड़ती है. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे.

22:49 February 04

शहीदों को याद कर नम हुई आंखे, मनाया गया चौरी-चौरा शताब्दी समारोह

शहीदों को याद कर नम हुई आंखे.

लखनऊ: चौरी-चौरा घटना के 100 साल पूरे होने पर गुरुवार को लखनऊ के काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर शताब्दी वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर काकोरी स्कूल के बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा स्कूल से लेकर शहीद स्मारक तक रैली निकली गई. गुरुवार को एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी और एसीपी काकोरी अर्चना सिंह के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र उदय खत्री, काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर सिंह समेत तमाम आला अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के लिए शहीद स्‍मारक को दुल्हन की तरह सजाया गया. पूरे देश में चौरी-चौरा घटना के शताब्दी वर्ष समारोह को मनाने का उद्देश्य आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों की शहादत को आज की युवा पीढ़ी को बताना था. इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर और बीजेपी जिला अध्य्क्ष लखनऊ राम कृष्ण लोधी ने शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित किया.

22:03 February 04

धर्म सिंह सैनी पहुंचे बागपत, चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में लिया हिस्सा

धर्म सिंह सैनी पहुंचे बागपत.

बागपत: कलैक्ट्रेट परिसर में लोकमंच पर चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रभारी मंत्री धर्म सिंह सैनी ने इस मौके पर कहा कि इस देश को आजाद कराने के लिए देश के बहुत से वीर सपूतों ने बलिदान दिया है. शताब्दी समारोह मनाने का मुख्यमंत्री योगी ने निर्णय लिया और प्रत्येक इस मौके पर शहीद स्मारकों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का सम्मान किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा विपक्ष का काम सरकार की आलोचना करना होता है, विपक्ष से घबराकर अगर सरकार जनहित के कार्य और जनहित के कार्यक्रम प्रारंभ नहीं करेगी तो वह सरकार असफल होगी. विपक्ष का काम आलोचना करना होता है और सरकार का काम जनहित के कार्य करना होता है सरकार किसान हितेषी थी, सरकार किसान हितेषी है, सरकार किसान हितेषी रहेगी इसमें कोई संकोच नहीं है

22:02 February 04

लखनऊ: शहीदों के दर पर पहुंचे अधिकारी, परिजनों को किया सम्मानित

देश भर में आज चौरी-चौरा कांड का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कस्बा माल निवासी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 137वीं बटालियन के जवान बलराम सिंह चौहान के स्मारक स्थल पर उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने पहुंचकर माल्यार्पण कर अमर शहीद को याद किया. उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने अमर शहीद बलराम सिंह चौहान के परिजनों को अंग वस्त्र प्रदान करने के साथ ही माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया. साथ ही पारिवारिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को तहसील और पुलिस प्रशासन से हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन भी दिया.

22:00 February 04

चंदौली: प्रभारी मंत्री ने चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव का किया शुभारंभ

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव का किया शुभारंभ
शहीदों के दर पर पहुंचे अधिकारी.

चंदौली के शहीद स्मारक धानापुर में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव का प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने शुभारंभ किया. इस दौरान शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने चौरी-चौरा कांड पर चर्चा करते हुए उनकी शहादत को सलाम किया. जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा धानापुर थाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद हीरा सिंह, शहीद रघुनाथ सिंह तथा शहीद महगू सिंह के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गायन के बाद कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.  

21:59 February 04

हमीरपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया गया सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया गया सम्मान

हमीरपुर: जिले में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने के लिए गुरुवार को प्रदेश के पंजीयन शुल्क एवं स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल पहुंचे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डरों पर लगाए गए 'नुकीले कील' किसानों के लिए नहीं बल्कि किसान आंदोलन में घुसकर जो अराजक तत्व कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करते हैं उन्हें रोकने के लिए लगाए गए हैं.

21:58 February 04

बक्शी तालाब इंटर कॉलेज में मनाया गया चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह

मनाया गया चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह

यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित बख्शी तालाब इंटर कॉलेज में शासन की ओर से चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया. इस मौके पर वंदे मातरम के पहले छंद का गायन किया गया. जिसके बाद चौरी-चौरा की घटना को याद करते हुए बख्शी तालाब इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई. बीकेटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ केके शुक्ला ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद गुरुवार को सभी कॉलेजो में चौरी-चौरा कांड के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बच्चों द्वारा प्रभात रैली निकाली गई. जिसके बाद सभी छात्र छात्राओं को चौरी-चौरा कांड में शहीद हुए लोगों के बारे में शिक्षकों द्वारा व्याख्यान किया गया.

21:56 February 04

महोबा: शहीद हुए स्वतंत्रता संग्रम सेनानियों को किया गया याद

महोबा जिला मुख्यालय के कीरत सागर तट के किनारे बने शहीद राकेश चौरसिया शहीद स्थल में उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं महोबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ जी एस धर्मेश की अध्यक्षता में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर चौरी-चौरा की घटना में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्रम सेनानियों को याद किया गया. इस मौके पर डॉ जी एस धर्मेश ने बताया कि शहीद राकेश चौरसिया छत्तीसगढ़ में अपनी कंपनी का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया गया. शहीद राकेश चौरसिया के पिता ने एक ज्ञापन दिया है उसमें शहीद की प्रतिमा बनवाने के लिए कहा गया है.  

20:54 February 04

लखनऊ में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव पर आयोजित हुए कार्यक्रम

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव पर आयोजित हुए कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में कानपुर रोड स्थित दरोगा खेड़ा में गुरुवार सुबह चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव के अवसर पर सरोजनी नगर तहसील के उप उपजिलाधिकारी ने शहीद विवेक सक्सेना की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने शहीद के परिवार को फूल-माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने शहीद के परिवार की समस्या को सुना. चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव कार्यक्रम में सरोजिनी नगर उप जिला अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.  

20:41 February 04

शहीद स्थल पर प्रभारी मंत्री ने दी पुष्पांजलि

शहीद स्थल पर प्रभारी मंत्री ने दी पुष्पांजलि
प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर.

कौशाम्बी: प्रदेश के गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में चौरा-चौरी शताब्दी समारोह मनाया गया. इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कौशाम्बी जिले में भी चौरा-चौरी शताब्दी समारोह मनाया गया. जहां यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद सोहन लाल के चित्र और शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने शहीद सोहन लाल की धर्मपत्नी और शहीद रामराज के छोटे भाई को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि शहीद सोहनलाल 16 अप्रैल 2002 को लेह में दुश्मनों से जंग लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

20:37 February 04

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में बहराइच पहुंचे मंत्री अनिल राजभर

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में बहराइच पहुंचे मंत्री अनिल राजभर.

बहराइच में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान जनपद के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शम्भू कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के संग तमाम अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे. इस अवसर पर तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी के जवानों ने प्रभात फेरी निकाली गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रगान से हुई. उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल पहनाकर और माला पहनाकर उनका सम्मान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया.इसके बाद शहीद स्मारक पर मंत्री अनिल राजभर ने और सदर विधायक ने माल्यार्पण किया. इस दौरान अनिल राजभर ने कहा कि चौरी चौरा कांड हम सभी को अपने देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है.

20:35 February 04

कासगंज: चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव से अमर शहीद महावीर सिंह के परिजन खुश

अमर शहीद महावीर सिंह के परिजनों से बातचीत.

 कासगंज: चौरी-चौरा घटना का शताब्दी समारोह को लेकर कासगंज में ईटीवी भारत ने सरदार भगतसिंह के साथी रहे अमर शहीद महावीर सिंह के गांव में पहुंचकर शहीद के परिवारीजनों से बातचीत की. प्रशासन द्वारा शहीदों के सम्मान में गांव में पहली बार किये जा रहे इस आयोजन से अमर शहीद महावीर सिंह के परिजन खुश नजर आये. बात करते हुए अमर शहीद महावीर सिंह के भतीजे प्रदीप सिंह राठौर ने कहा कि हम हमेशा अपनी तरफ से प्रति वर्ष इनका जन्म दिन मनाते हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा कभी कोई आयोजन नहीं किया गया. आज प्रशासन ने शहीद स्मारक पर अयोजन कर शहीदों के परिजनों को समान्नित किया है. इससे हम सभी बहुत खुश हैं. वहीं महावीर सिंह के एक और भतीजे डॉक्टर रमेश सिंह राठौर ने कहा कि सरदार भगत सिंह के साथी रहे अमर शहीद महावीर सिंह के स्मारक का हाल ठीक नहीं हैं. स्मारक की छतरी और भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. उसे ठीक कराया जाय. उन्होंने शहीद महावीर सिंह के जन्मदिन 16 सितंबर को प्रशासन के द्वारा मनाए जाने की मांग की.  

20:34 February 04

सीतापुर: मंत्री स्वाति सिंह ने किया चौरी चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव का शुभारंभ

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव का शुभारंभ.

सीतापुर में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव में जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने लाल बाग स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने चौरी-चौरा महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण लाल शर्मा सहित स्वर्गीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल और कम्बल भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान आयोजित महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति से मौजूद लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पियूष कुमार सिंह सहित भारी संख्या अधिकारी व स्कूलों के बच्चे और लोग मौजूद रहे.  

19:15 February 04

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के मौके पर निकाली गई प्रभात फेरी

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के मौके पर निकाली गई प्रभातफेरी

वाराणसी की राजातालाब तहसील में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर ब्लाक आराजीलाईन के जक्खिनी प्राथमिक विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई. जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाईन स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर समाप्त हुई. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल और अन्य ग्रामीमों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके चौरी-चौरा घटना के अमर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की

19:14 February 04

सोनभद्र में प्रभारी मंत्री ने की चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत.

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी पहुंचे. बेसिक शिक्षा मंत्री ने राबर्ट्सगंज के परासी गांव के शहीद स्मारक पर आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. उनके संबोधन के बाद कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल माध्यम से संबोधन हुआ.इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पूरे वर्ष भर चलेगा. इस दौरान शहीदों के गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा,जिससे आम जनमानस शहीदों के गौरवशाली अतीत से परिचित हो सके. इस दौरान उन्होंने मंच से घोषणा की कि राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग से लेकर शहीद स्मारक तक संपर्क मार्ग विधायक निधि से बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने भी सहमति दे दी है. हालांकि इस वर्ष कोविड-19 के चलते विधायक निधि नहीं जारी हुई, लेकिन आगामी वर्ष में संपर्क मार्ग का निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा.  

19:12 February 04

बरेली में वंदे मातरम गाकर दिया शहीदों को सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित.

बरेली के पुरानी जिला कारागार जेल में स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित चौरी चौरा शताब्दी समारोहो के 100 साल पूरे होने पर बरेली के प्रशासन ने इसको यादगार बना दिया. बरेली की पुरानी जिला जेल में बनी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान बहादुर खान की मजार पर गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वंदे मातरम गाया गया. वहीं मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी नितीश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने राष्ट्रीय गीत के बाद शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को साल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में डीएम, कमिश्नर, एसएसपी, सीडीओ, नगर निगम कमिश्नर समेत जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे.  

19:04 February 04

गोंडा: सिद्धार्थनाथ सिंह ने शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को दी श्रद्धांजलि

सिद्धार्थनाथ सिंह ने शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को दी श्रद्धांजलि.

गोंडा जिले में गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव मंडल कारगार में आयोजित किया गया. जिसमें प्रभारी मंत्री और यूपी भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह गोंडा के जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्यान में पहुंचे. जहां पर उन्होंने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया. इस दौरान उन्होंने कहा चौरी-चौरा की घटना कोई छोटी घटना नहीं थी. उनका वर्णन इतिहास में कम किया गया है. वहीं रामपुर जा रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा को लेकर जुबानी हमला बोलते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को एक्चुअल स्थिति जान लेने के बाद कहीं जाना चाहिए.

19:02 February 04

कन्नौज: चौरा-चौरी शताब्दी समारोह का हुआ शुभारंभ, साल भर चलेंगे कार्यक्रम

चौरा-चौरी शताब्दी समारोह का हुआ शुभारंभ.

कन्नौज में चौरा-चौरी कांड के शताब्दी समारोह का आयोजन सदर तहसील सभागार में किया. जिला प्रभारी मंत्री और पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेश सिंह ने परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्प और दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने 1998 में कारगिल युद्ध से पहले हुए छाया युद्ध में शहीद हुए जसपुरापुर सरैया निवासी शहीद राजेश कुमार की पत्नी सुधा द्विवेदी को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.  इस मौके पर छात्रा-छात्राओं द्वारा प्रभात रैली निकाली गई.  

18:07 February 04

मेरठ: चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर निकाली गई प्रभात-फेरी

मनाया गया चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह.

मेरठ: चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिले में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आज से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला लगातार एक साल तक जारी रहेगी. मेरठ जिले में भी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. औघड़नाथ मंदिर से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें कई स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, डीएम के बालाजी, सीडीओ ईशा दुहन और अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन में मेरठ से उठी क्रांति की चिंगारी के बाद पूरे देश भर में आजादी की लड़ाई को लेकर बड़े-बड़े आंदोलन हुए. जिनमें चौरी-चौरा की घटना सबसे महत्वपूर्ण घटना है. कमिश्नर ने बताया कि चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर शुरू किए गए कार्यक्रम पूरे साल तक चलेंगे. 

18:06 February 04

बाराबंकी में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के जरिये अमर शहीदों को किया गया याद

चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के जरिये अमर शहीदों को किया गया याद.

बाराबंकी में भी चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया. शहर के बंकी ब्लॉक के समीप शहीद उद्यान में आयोजित इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दारासिंह चौहान शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम के गायन से हुई. इसके बाद शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर 10 से ज्यादा शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रभाष संगीत संस्था द्वारा प्रस्तुत किये गए देशभक्ति के गीत ने वहां मौजूद लोगों में जोश भर दिया.

18:03 February 04

मिर्जापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुशीला सिंह का मंडलायुक्त ने लिया आशीर्वाद

शहीद उद्यान मनाया गया चौरी चौरा महोत्सव.
शहीद उद्यान में मनाया गया चौरी चौरा महोत्सव.

मिर्जापुर: चौरी चौरा घटना के 100 साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी जिलों में शहीदों के सम्मान में अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मिर्जापुर में भी चौरी चौरा महोत्सव शहीद उद्यान मनाया गया. शहीदों के सम्मान में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुशीला सिंह का मंडलायुक्त ने चरण छूकर आशीर्वाद लिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुशीला सिंह ने बताया कि आजादी के समय बहुत लड़ाई लड़ी गयी थी. ट्रेन रोकना, लाठीचार्ज जैसी तमाम घटनायें हुईं थी.बड़ी मेहनत से देश को आजादी मिली है सरकार जो कार्यक्रम करा रही है बहुत अच्छा कार्यक्रम है. शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुशीला देवी, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल, मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार,पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह और सीडीओ अविनाश सिंह मौजूद रहे.

17:31 February 04

वाराणसी में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का हुआ आयोजन

चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का हुआ आयोजन.

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन बेहद ही धूमधाम से किया गया. वाराणसी के शहीद उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के साथ बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और काशी के लोग शामिल हुए. देश की आजादी में वीर सपूतों की आहूति को याद करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. साथ ही इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.  

बता दें कि चौरी चौरा कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर गोरखपुर से इस महोत्सव का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. इसीको लेकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया है.

17:30 February 04

प्रयागराज: स्वत्रंत्रता आन्दोलन में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

स्वत्रंत्रता आन्दोलन में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के चौरी-चौरा कांड के 100वें वर्ष पर शताब्दी महोत्सव की शुरुआत हुई.इसी क्रम में प्रयागराज के करछना विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख विजय राज सिंह की अध्यक्षता में शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया गया. इस मौके पर तहसीलदार करछना ,एडीओ पंचायत करछना और मदन मोहन मालवीय इन्टर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका सहित कई विद्यालयों की छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं और राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया.  

17:28 February 04

झांसी: चौरा चौरी शताब्दी महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी का हुआ सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी का हुआ सम्मान.

झांसी में जनपद में चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी मौजूद रहे. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जनपद के 94 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी का मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मान किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया. शताब्दी समारोह का शुभारंभ स्कूली छात्राओं की ओर से प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया. कार्यक्रम में अंकुर जैन बुंदेली लोक नृत्य राई ग्रुप ने चौरा चौरी कांड से ओतप्रोत नृत्य नाटिका व गीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर मेयर रामतीर्थ सिंघल, मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी न्याय संजय पांडे, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन व बड़ी संख्या में छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे.

16:49 February 04

चौरी चौरा घटना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार से साल भर तक गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे. गोरखपुर में होने वाले इस महोत्सव की तैयारियां बुधवार देर रात तक पूरी कर ली गईं थी. चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

लखनऊ:चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार को भव्य आगाज हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करके डाक टिकट जारी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में महोत्सव की शुरूआत हुई. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री बुधवार को ही गोरखपुर आ गए थे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी वर्चुअली जुड़ी. यह महोत्सव पूरे साल चलेगा. इसमें अलग-अलग दिन कार्यक्रम किए जाएंगे. इसी क्रम में प्रदेश के अन्य जिलों में भी विभिन्न कार्यक्रम कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चौरी चौरा क्रांति के शताब्दी समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले क्रांति के नायकों को नमन किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय देश के महान क्रांतिकारियों को सिर्फ नमन करने का नहीं है. उनके बलिदान, त्याग और प्राणों के उत्सर्ग पर सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम सभी संकल्पित होकर देश के विकास के लिए जी जान से जुट जाएं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 11:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details