लखनऊ: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है. इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में सेना की मध्य कमान में विजय दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. विजय दिवस के मौके पर भूत पूर्व सैनिक मध्य कमान स्थित स्मृतिका पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही युवा पीढ़ी को कारगिल के शहीदों की वीरता की गाथा सुनाई जाएगी. इस अवसर पर दो दिन तक फ्यूजन बैंड सेना के पराक्रम का प्रदर्शन करेगा.
विजय दिवस: कारगिल के शहीद सैनिकों का पराक्रम दिखाएगा 'फ्यूजन बैंड' डिस्प्ले कार्यक्रम - उत्तर प्रदेश समाचार
20 साल पहले भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तानी आर्मी को जंग के मैदान में औंधे मुंह गिरा दिया था. करगिल के उन बहादुर जवानों की याद में 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है. राजधानी लखनऊ स्थित सेना की मध्य कमान में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
करगिल दिवस के मौके पर सेना की मध्य कमान में होगा कार्यक्रम.
कार्यक्रम की खास बातें-
- लखनऊ में 22 जुलाई से कारगिल विजय दिवस के मौके पर विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं.
- 22 जुलाई को स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
- इसके बाद 24 जुलाई को बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन पर सेना के एडवेंचर का प्रदर्शन किया गया.
- एयरफोर्स स्टेशन पर करगिल युद्ध से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.
- 26 जुलाई को लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा.
- इसके बाद छावनी स्थित पुनीत दत्त प्रेक्षागृह में करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले भूतपूर्व सैनिक बच्चों को इस युद्ध की गाथा सुनाई जाएगी.
- इस मौके पर मध्य कमान की युद्ध स्मारक स्मृतिका पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.
- वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत सेना के जवान शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
फ्यूजन बैंड का कार्यक्रम-
सेना की ओर से शहरवासियों के लिए 27 जुलाई को जनेश्वर मिश्र पार्क में फ्यूजन बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 28 जुलाई को हुसैनाबाद क्लॉक टावर के पास शाम छह से सात बजे तक फ्यूजन बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम आयोजित होगा. दो दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम लखनऊ प्रशासन की सहायता से आयोजित किया जा रहा है. इसमें करगिल युद्ध के वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा.
Last Updated : Jul 26, 2019, 10:01 AM IST