उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बापू की 151वीं जयंती: लखनऊ और बदायू में गांधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें नमन किया.

बापू की 151वीं जयंती
बापू की 151वीं जयंती

By

Published : Oct 2, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 3:02 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है. पूरे देश में उनकी जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें नमन किया. इसी तरह पूरे उत्तर प्रदेश में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है.

सपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
बदायूं में सपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

बदायूं में बापू के जयंती के अवसर पर सपाइयों ने गांधी ग्राउंड स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही सपाइयों ने सरकार की नीतियों के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने मौन व्रत धारण कर धरना दिया. इस दौरान गांधी ग्राउंड में भारी पुलिस बल तैनात रहा जो लोगों को अंदर जाने से रोकता नजर आया.

लखनऊ जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि


लखनऊ जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी जी की जयंती के पावन पर्व पर लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया. जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं व समस्त वरिष्ठ नागरिकों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया .

Last Updated : Oct 2, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details