लखनऊः गोमती नगर के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. संविधान में सभी तबके के लोगों को समान अधिकार दिए गए हैं.
लखनऊः आंबेडकर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे युवा, बोले बाबा साहब ने दी समाज को दिशा - महापरिनिर्वाण दिवस
राजधानी लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज श्रद्धांजलि दी गई. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में युवा वर्ग और छात्र भी पहुंचे. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से देश को दिशा देने के साथ देशवासियों को जोड़ने का काम किया है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि.