उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आंबेडकर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे युवा, बोले बाबा साहब ने दी समाज को दिशा - महापरिनिर्वाण दिवस

राजधानी लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज श्रद्धांजलि दी गई. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में युवा वर्ग और छात्र भी पहुंचे. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से देश को दिशा देने के साथ देशवासियों को जोड़ने का काम किया है.

etv bharat
डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Dec 6, 2019, 8:03 PM IST

लखनऊः गोमती नगर के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. संविधान में सभी तबके के लोगों को समान अधिकार दिए गए हैं.

सामाजिक परिवर्तन स्थल पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि.
पूरे भारतवर्ष में डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में संविधान के रचयिता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूली बच्चे और बड़ी तादाद में युवा वर्ग सामाजिक परिवर्तन स्थल पर पहुंचे. युवाओं ने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान में सभी धर्म और वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. संविधान के जरिए हमें शिक्षा का अधिकार मिला है और शिक्षा के जरिए लोग राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details