लखनऊ:आज पूरे देश में डॉ. भीमराव आंबेडकर का 63 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रदेश के पूर्व सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने भी भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
भीमराव आंबेडकर की पुष्यतिथि आज
- शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर का 63 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है.
- इस मौके पर गोमती नगर में सामाजिक परिवर्तन स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
- भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई.
- पूरे प्रदेश से बड़ी तादाद में नेता और कार्यकर्ता पहुंचे.