लखनऊ: आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए रविवार को पुलवामा हमले की बरसी पर रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया. लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया स्थित दारुल उलूम फरंगी महल में उलमा सहित कई लोगों ने रक्तदान कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पुलवामा हमले की बरसी पर रक्तदान कार्यक्रम, शहीदों को ऐसे दी गई श्रद्धांजलि - रक्तदान कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए रविवार को पुलवामा हमले की बरसी पर रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया. लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया स्थित दारुल उलूम फरंगी महल में उलमा सहित कई लोगों ने रक्तदान कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
अनोखे अंदाज में शहीदों को श्रद्धांजलि
राजधानी लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में दारुल उलूम फरंगी महल के कई उलमा संग समाजिक कार्यकताओं ने पुलवामा हमले में अपनी जान गवाने वालों को अनोखे अंदाज में याद किया. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया पर एक खास ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर लोगों ने गरीबों और असहाय मरीजों के लिए रक्तदान किया. इस कैम्प में उलमा सहित तकरीबन 60 लोगों ने ब्लड डोनेट कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इंसानियत की खिदमत के लिए करें रक्तदान
मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने बताया कि इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ये खास ब्लड कैम्प दारुल उलूम फरंगी महल में लगाया गया. जिसका मकसद रक्तदान कर पुलवामा में अपनी जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देना है. मौलाना ने कहा कि हमारा खून अगर किसी की जान की हिफाजत के काम आता है, तो ये हमारे लिए खुशनसीबी की बात होनी चाहिए. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जहां कही भी किसी को खून की जरूरत हो, लोगों को आगे आकर ब्लड डोनेट करना चाहिए, जिससे उसकी जान बचाई जा सकें.