लखनऊ: यूपी के बलिया जिले के फेफना गांव के रहने वाले टीवी पत्रकार रतन कुमार सिंह को सोमवार की रात गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. पत्रकार की हत्या के बाद बलिया के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर शाम 6 पत्रकारों द्वारा मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई.
लखनऊ में मृतक पत्रकार रतन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि - muder of journalist in ballia
यूपी के लखनऊ में पत्रकारों ने मृतक पत्रकार रतन सिंह को श्रद्धांजलि दी. पत्रकारों ने सरकार से गुजारिश की है कि हत्या करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
बलिया में पत्रकार की हत्या के बाद लखनऊ के पत्रकार संगठनों में काफी आक्रोश है. मंगलवार को हजरतगंज चौराहे पर मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई. लखनऊ के सभी मीडिया बंधुओं ने रतन कुमार सिंह की हत्या को लेकर हजरतगंज चौराहे पर कैंडल जलाकर मौन रखा. वहीं सरकार से गुजारिश की है कि हत्या करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
बता दें कि भले ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराध मुक्त करने की बात कही जा रही है. बावजूद इसके आए दिन अपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. अब देखना होगा कि सरकार अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ किस तरह का सख्त रवैया अपनाती है.