लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्यॉयज एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इदरीस सिद्दीकी की याद में मंगलवार को राजधानी में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोक सभा में एसोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
एएमयू ओल्ड ब्यॉयज एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष मो. इदरीस को दी गई श्रद्धांजलि - लखनऊ न्यूज
एएमयू ओल्ड ब्यॉयज एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इदरीस सिद्दीकी की याद में मंगलवार को राजधानी में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
एएमयू ओल्ड ब्यॉयज एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इदरीस सिद्दीकी का जन्म 10 अगस्त 1935 को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हुआ था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उन्होंने ऊर्जा विभाग में सहायक अभियंता के रूप में अपना करियर शुरू किया. अपने सेवा के काल के दौरान वे बिजली विभाग के कई उच्च पदों पर रहे. सेवानिवृत्ति के बाद मोहम्मद इदरीस सिद्दीकी ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. वे आजाद ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के फाउंडर चेयरमैन रहे.
शोक सभा में पहुंचे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र
एएमयू ओल्ड ब्यॉयज एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. शकील किदवाई की अध्यक्षता में मेट्रो सिटी में आयोजित शोक सभा में दिवंगत इंजीनियर मोहम्मद इदरीस सिद्दीकी के साथ अपने लंबे जुड़ाव का उल्लेख किया और उनके समाजिक सेवा एवं अलीगढ़ से उनके गहरे प्रेम पर रोशनी डाली. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद गुफरान ने कहा कि स्व. सिद्दीकी बिजली विभाग में उच्च पदों पर कार्यरत रहे, लेकिन बाहरी दबाव में उन्होंने कभी कुछ गलत कार्य नहीं किया. वह एक उसूल परस्त व्यक्ति थे.
शोक सभा के दौरान दिवंगत मो. इदरीस सिद्दीकी को इसाले शबाब भी पेश किया गया. इस शोक सभा मे सबीहा अहमद, यूसुफ सिद्दीकी, काजी मेराज, बेगम यूसुफ सिद्दीकी के अलावा एसोसिएशन के महासचिव सैयद मोहम्मद शोएब, संयुक्त सचिव आतिफ हनीफ, कोषाध्यक्ष अनवर हबीब अलवी और कार्यसमिति के सदस्य माधव सक्सेना, शेख तारिक, फैसल फारूक़ी, शाजिया फारूकी, राणा तैयब, हिना जाफरी, हुसैन अहमद, मोहम्मद नईम अहमद, डॉ. इरम दीबा, जावेद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे.