लखनऊः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है. पूरे देश भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पर कलेक्ट्रेट में भी बापू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. डीएम और अन्य अधिकारियों ने गांधी जी स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया.
शहीद दिवस मना रहा देश
इस मौके पर स्वतंत्रा संग्राम में अपने प्राण की आहुति देने वाले शहीदों को भी याद किया गया. शहीद दिवस कई मायनों में अपने आप में एक अहम योगदान के लिए मनाया जाता है. लेकिन हर दिन अलग-अलग दिन देश के लिए लोगों द्वारा प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानों के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है.