लखनऊ :ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक की याद में लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस श्रद्धांजलि सभा में मशहूर शायर मुनव्वर राना और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इस खास मौके पर मौलाना कल्बे सादिक को लोगों ने याद करते हुए उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों पर रोशनी डाली और अलग-अलग क्षेत्र में किए गए उनकी खिदमतों को याद किया.
मौलाना कल्बे सादिक की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंची नामचीन हस्तियां
पिछले महीने 24 नवंबर को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और मुस्लिम स्कॉलर मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिनकी याद में देश के कई हिस्सों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें देश की कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं.
भुलाई नहीं जा सकती कल्बे सादिक की समाजी खिदमत
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक को याद करते हुए कहा कि उनका इस दुनिया से जाना कौम का ही नहीं, बल्कि देश का बड़ा नुकसान है. क्योंकि कल्बे सादिक ने समाजी खिदमत के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई है, जो कभी भुलाई नहीं जा सकती.
वक्त के बड़े पाबंद थे मौलाना कल्बे सादिक
इस खास श्रद्धांजलि सभा के आयोजनकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मेराज हैदर ने मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि मौलाना कल्बे सादिक वक्त के बड़े ही पाबंद लोगों में से एक थे. उन्होंने जितनी जिंदगी जी, वह समाज की खिदमत और शिक्षा को बढ़ावा देने में गुजारी. उन्होंने हमेशा धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश के हिंदू-मुसलमान के साथ सभी को एक साथ मिलजुल कर प्यार मोहब्बत से रहने की शिक्षा दी. इस श्रद्धांजलि सभा में देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा, पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद और कांग्रेस लीडर अनीस अंसारी समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं.