लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर के सभी मंडल मुख्यालयों पर आज मंगलवार को दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है. प्रदेश के सभी 1,918 मंडलों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करके पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस अवसर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता कल्याण सिंह से जुड़ी स्मृतियां भी साझा कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर स्थित एक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
निचले स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर इन शोक सभाओं का आयोजन पार्टी नेतृत्व द्वारा कराने का फैसला किया है. प्रदेश भर के सभी मंडल मुख्यालयों में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रभारी मंत्री भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि कल्याण सिंह नेता नहीं हम सब के प्रणेता थे. उन्होंने गांव गरीब किसान शोषित वंचित के लिए हमेशा काम किया है. उत्तर प्रदेश में एक बेहतर सरकार देने का काम कल्याण सिंहजी ने किया है. उनके निधन से हम काफी दुखी हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें संवेदनाएं घटाए जाने को लेकर सभी मंडल मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने को लेकर यह बड़ा कार्यक्रम करने का फैसला किया है. बीजेपी नेतृत्व की कोशिश है कि प्रदेश भर के सभी मंडल मुख्यालयों में बीजेपी संगठन के लोग कार्यकर्ता और अन्य लोग कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें.
बता दें, 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कल्याण सिंह को लेकर बड़े पैमाने पर शोक सभा का आयोजन कर रही है. वहीं, स्वाभाविक रूप से भारतीय जनता पार्टी कल्याण सिंह के पिछड़े चेहरे का फायदा उठाने की भी कोशिश करती हुई नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन, एसजीपीजीआई में थे भर्ती