उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतरत्न लौहपुरुष ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में बांधे रखा: सीएम योगी आदित्यनाथ - etv bharat news

लखनऊ में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री आशुतोष टंडन, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित अन्य विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 15, 2021, 2:07 PM IST

लखनऊ: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन को हमें अपने आचरण में लाना चाहिए. सरदार पटेल का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाला उनका एक महान व्यक्तित्व था. उन्होंने देश को आजादी दिलाने और स्वतंत्र भारत को एकता के सूत्र में हमेशा बांध कर रखा. उन्होंने अपने दायित्वों को निर्वाहन बखूबी किया.

दरअसल, सरदार बल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर हजरतगंज स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ. सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद सभी मंत्रियों ने भी उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ


यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, गांव में पसरा मातम


माल्यार्पण के बाद सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल स्मरण करते हुए 15 मिनट का मौन धारण किया. इस कार्यक्रम में मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री आशुतोष टंडन, मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक शशांक वर्मा, पूर्व जिला पंचायत राजेश्वरी देवी वर्मा मौजूद रहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details