लखनऊ : भगवान बिरसा मुंडा (Lord Birsa Munda) की जयंती के अवसर पर मंगलवार (15 नवंबर 2022) को सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की उपस्थिति में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति विभाग के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत निदेशालय जनजाति विकास, सेवा समर्पण संस्थान तथा जिला प्रशासन के सहयोग से राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. कार्यक्रम में असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, संजीव कुमार गौड़, राज्य मंत्री, समाज कल्याण के साथ क्षेत्रीय सांसद, एमएलसी एवं विधायक शामिल होंगे.
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत जनजाति एवं परंपरागत वन निवासियों को वनाधिकार पट्टा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वितरण कराए जाएंगे. विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, उपलब्धियों के साथ परंपरागत जनजातीय उत्पाद, वनोत्पाद, हस्तशिल्प, काष्ठकला,जैविक उत्पाद इत्यादि के स्टाल लगाए जाएंगे. इस अवसर पर जनजातीय भौगोलिक विविधता, संस्कृति, रीति रिवाज, खानपान, वेशभूषा व जीवन शैली को प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. जनजातीय संस्कृति को सहेजने एवं जनमानस को परिचित कराने के उद्देश्य से जनजातीय जीवन के इंद्रधनुषी रंग काफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाना है.
आज मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, वनाधिकार पट्टा का होगा वितरण - असीम अरुण
भगवान बिरसा मुंडा (Lord Birsa Munda) की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर 2022 को सोनभद्र में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति विभाग के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अंतर्गत निदेशालय जनजाति विकास, सेवा समर्पण संस्थान तथा जिला प्रशासन के सहयोग से राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा.
a
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति के बालक बालिकाओं के अध्ययन हेतु निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी ऑनलाइन मोड में करेंगे. असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण द्वारा अवगत कराया कि जनजातीय संस्कृति भारतीय विविधता में एकता का वास्तविक प्रतिनिधित्व करती है. जिन्हें संजोकर रखने में विभाग सदैव प्रतिबद्ध है.