उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में आंधी पानी से गिरे पेड़ और उड़े टीन शेड, दीवार गिरने से मासूम की गई जान

By

Published : May 27, 2023, 1:59 PM IST

Updated : May 27, 2023, 4:14 PM IST

राजधानी में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ में आंधी पानी से गिरे पेड़ व टीनशेड, टेंट हुआ धराशायी.

लखनऊ :राजधानी में दोपहर 12:30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली. आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और चारों तरफ दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया. थोड़ी ही देर में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. हवा इतनी तेज थी कई जगह पेड़ गिरने, एक मकान का आंशिक हिस्सा व शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगाया गया टेंट धराशायी हो गया. फिलहाल मकान में फंसे दोनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, वहीं टेंट गिरने से भी वहां पर मौजूद लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इसी तरह परिवर्तन चौक के पास एक पेड़ कार के ऊपर गिर गया, गनीमत यह रही कि कार के अंदर कोई भी सवार नहीं था. इसके अलावा दीवार गिरने से एक मासूम के दबकर मौत होने की सूचना है.

मौसम विभाग की चेतावनी.



मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश भी हो रही है. बीते दो दिन से राजधानी लखनऊ में भी हल्की बारिश जारी है, वहीं आज दोपहर 12:30 बजे अचानक मौसम परिवर्तन हुआ, जिसके कारण लखनऊ में आंधी व पानी शुरू हो गया.

लखनऊ में हुए हादसे.

परिवर्तन चौक मे कार पर गिरा पेड़ :राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक इलाके में अचानक तेज रफ्तार हवा चलने से एक पेड़ धराशाई होकर वहां खड़ी कार पर गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि कार के अंदर कोई भी सवार नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

छत से उड़कर गिरी टीन

शपथ ग्रहण समारोह में गिरा टेंट :मोहनलालगंज नगर पंचायत नवनिर्वाचित टाउन एरिया अध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए भव्य टेंट लगाया गया था, वहीं तेज रफ्तार हवा चलने तथा बारिश होने के कारण टेंट गिर गया. टेंट गिरते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. फिलहाल दुर्घटना में कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं.

टेंट हुआ धराशायी

v-mart से गिरी टीन शेड :राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट चौराहे पर v-mart की छत से आधा दर्जन से अधिक टीन सेट तेज हवाओं के चलते उड़कर सड़क पर गिर गईं. लोहे की टीन शेड हवा में उड़कर नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था, फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है. सड़क पर टीन गिरने से कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही.



यह भी पढ़ें : केदारनाथ में तूफानी करने के चक्कर में सुमेरु पर्वत पर फंसा यूपी का श्रद्धालु, रेस्क्यू का VIDEO देखिए

Last Updated : May 27, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details