उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू में आंतों का इलाज होगा आसान, सुविधाएं होंगी बेहतर - recruit 139 people

राजधानी लखनऊ स्थित 'KGMU' में स्वास्थय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों के स्टाफ में 139 लोगों की भर्ती की जाएगी. गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में प्रतिदिन ओपीडी चलाने के लिए योजना बनाई गई है. इसके लिए शासन से चार वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग,पैरामेडिकल सहित 139 स्टाफ की मांग की गई है.

etv bharat
केजीएमयू में आंतों का इलाज होगा आसान

By

Published : Jan 8, 2020, 12:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी में केजीएमयू में आंतों की जांच और इलाज की सुविधा बढ़ाने की तैयारियां की जा रही हैं. इसके चलते गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार से चिकित्सकों की मांग की गई है. केजीएमयू में आंतों की जांच और इलाज की सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

केजीएमयू में आंतों का इलाज होगा आसान.

गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में प्रतिदिन ओपीडी चलाने के लिए योजना बनाई गई है. इसके लिए शासन से चार वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग,पैरामेडिकल सहित 139 स्टाफ की मांग की गई है. शासन से हरी झंडी मिलते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:मृतक होमगार्ड के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे सपा विधायक, योगी सरकार को बताया विफल

गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग कई सुविधाएं मौजूद
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को चलती है. इसके चलते 1 दिन में ओपीडी में करीब 500 से अधिक मरीज देखे जाते हैं. करीब इसके साथ इस विभाग में 40 बेड पर मरीज की भर्ती होती है, जहां दो हाईटेक एंडोस्कोपी यूनिट भी है. इसमें एंडोस्कोपी कोलोनोस्कोपी इंजेक्शन, इंडोस्कोपिक, अल्ट्रासाउंड, स्कैन सहित अन्य सुविधाएं भी हैं.

कतारों में लगकर ही वापस घर लौट जाते है मरीज
अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते कई बार मरीज कतारों में लगकर ही वापस घर लौट जाते हैं. इसकी वजह से मरीजों को बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाती हैं.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत

केजीएमयू में भी मिलेगी यह सुविधा
केजीएमयू में आंतों की दिक्कत वाले मरीजों को भर्ती करने में आसानी होगी. ओरल एंडोस्कोपी मायटॉमी तकनीकी से आहार नाल दुरुस्त कर आंतों में स्टंट लगाने की सुविधा मिलेगी. अभी यह सुविधा सिर्फ पीजीआई में है, और यह प्रस्ताव पास हो जाने के बाद ही केजीएमयू में भी यह सुविधा मिलने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details