उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सिविल अस्पताल में जल्द शुरू होगा हेपेटाइटिस-सी का निशुल्क इलाज - treatment of hepatitis-c in civil hospital

लखनऊ के सिविल अस्पताल में आने वाले दिनों में हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को खुशखबरी मिल सकती है. इसके लिए सिविल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर हेपेटाइटिस-सी के इलाज के लिए उपचार केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा है.

डॉ. आशुतोष दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, सिविल अस्पताल

By

Published : Jul 24, 2019, 11:32 PM IST

लखनऊ:लगातार बढ़ती हेपेटाइटिस-सी की बिमारी को देखते हुए सिविल अस्पताल के एक डाॅक्टर ने सरकार को पत्र लिखा है, जिससे हेपेटाइटिस-सी के पाड़ित मरीजों का नि:शुल्क इलाज हो सके.

जानकारी देते डॉ. आशुतोष दुबे.
  • सिविल अस्पताल में आने वाले दिनों में हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को खुशखबरी मिल सकती है.
  • सिविल प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखकर हेपेटाइटिस-सी के इलाज के लिए उपचार केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा है.
  • हेपेटाइटिस सी के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
  • भारत सरकार द्वारा हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को चयनित किया गया है.
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को निशुल्क उपचार हेतु सिविल अस्पताल मे उपचार उपकेंद्र स्थापना करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.
  • सिविल अस्पताल में उपचार केंद्र की स्थापना समेत चार से पांच पदों की नियुक्ति के लिए कहा गया है.
  • कुछ समय बाद सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सके, इसके लिए सरकार से जल्द से जल्द हेपेटाइटिस-सी जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए उपचार केंद्र की स्थापना करने के लिए आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details