लखनऊ:कैंसर, गॉल ब्लेडर और कमर दर्द से बेहाल मरीजों के लिए अब एक अच्छी खबर है. अब इन मरीजों को दर्द से निजात पाने के लिए ज्यादा दवाई खाने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए अब केजीएमयू में रेडियो फ्रीक्वेंसी नामक तकनीक से इलाज होगा.
रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीकी से होगा इलाज
- केजीएमयू में रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीकी से इलाज की सुविधा शुरू हो गई है.
- मरीजों के लिए केजीएमयू के एनस्थीसियोलॉजी विभाग की एक यूनिट ने यह कदम उठाया है.
- इससे मरीज को आठ माह तक दर्द का एहसास नहीं होगा.
- इससे आने वाले दिनों में कैंसर, घुटनों में दर्द से मरीजों को निजात मिल जाएगी.
- इस मशीन से कैंसर के मरीजों को दर्द से राहत मिल पाएगी और छह से आठ महीने तक इस दवा का असर रहेगा.