लखनऊ:भारत पाकिस्तान के बीच हुए T-20 WorldCup 2021 के बाद देश विरोधी टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध यूपी पुलिस ने सख्त लहजा अख्तियार किया है. पुलिस ने इन लोगों खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई करेगी.
यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा है कि दिनांक 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मध्य हुए T-20 WorldCup मैच के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने भारतीय टीम के प्रति असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश विरोधी टिप्पड़ी कर शांति व्यवस्था भंग की गई है.
इस सबंध में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में पांच अभियोग पंजीकृत कर सात व्यक्तियों को नामजद किया गया है, जिनमें से पांच व्यक्ति हिरासत में ले लिए गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला
बता दें कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था. भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ दर्ज की थी.
भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ दर्ज की थी.
बुधवार शाम जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्र गिरफ्तार कर लिया. वहीं, काॅलेज प्रबंधन का कहना है कि काॅलेज को बदनाम करने के लिए बाहरी लोगों ने हंगामा किया था. यह हरकत सही नहीं हैं. हम इस बारे में कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से मिलेंगे. इसके साथ ही अब आरबीएस ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थान अनिश्चतकाल तक बंद रहेंगे.
भजपा युवा मोर्चा और हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारियों ने बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज पर मंगलवार की रात हंगामा किया था. यह प्रदर्शन 24 अक्टूबर की रात टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों के जश्न मनाने के विरोध किया गया था. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की शिकायत पर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, धारा 505 (1) b और 66 F के तहत एफआईआर दर्ज की.
यह कार्रवाई तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने और देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के चलते हुई थी. तीनों ही कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुए तो भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को जानकारी हुई.
सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज बिचपुरी के आरोपी कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पहले ही आबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज प्रबंधन से आरोपी तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया था. आरबीएस ग्रुप के सभी संस्थान अनिश्चकालीन बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-आगरा में पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार
आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज बिचपुरी के डाॅरेक्टर डाॅ. पंकज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को संस्थान में बाहरी लोगों ने जबरन घुसने का प्रयास किया था. उन्हें जैसे-तैसे रोका गया. बाहरी लोगों ने प्रतिष्ठित संस्थान के बाहर हंगामा किया था. नारेबाजी की थी. संस्थान पहले ही पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया था.
इन कश्मीर छात्रों को केंद्र सरकार की पीएमएसएसएस के तहत यहां दाखिला मिला था. इसके बाद भी संस्थान की छवि को खराब करने के लिए बाहरी व्यक्तियों ने ऐसा किया तो गलत है. एशिया में ख्याति प्राप्त संस्थान को बदनाम करने वाले बाहरी लोगों को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो.
बाहरी तत्वों की ओर से संस्थान के बाहर किए गए प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी के विरोध में अब आरबीएस ग्रुप के सभी संस्थान अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे. इसे लेकर ग्रुप के सभी संस्थान के हेड की बैठक भी हुई थी. इसमें आरबीएस काॅलेज के प्राचार्य यूएन सिंह, आरबीएस इंटर काॅलेज के प्राचार्य यतेंद्र पाल सिंह समेत अन्य संस्थान के प्राचार्य और हेड मौजूद रहे.