उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: घंटों लाइन में खड़े रहे पर नहीं मिला मुंबई की ट्रेनों में तत्काल टिकट - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में राजधानी से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही यात्रियों ने आरोप लगाया कि रेलवे पुलिस और दलाल आपस में मिले रहते हैं, जिसके कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है.

तत्काल की टिकट को लेकर हंगामा
तत्काल की टिकट को लेकर हंगामा

By

Published : Oct 24, 2020, 7:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों ने चारबाग के आरक्षण केंद्र पर हंगामा किया. शनिवार सुबह मुंबई जाने वाले यात्री तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे रहे, लेकिन जैसे ही तत्काल टिकट के लिए आरक्षण शुरू हुआ चंद सेकंड में सभी सीटें फुल हो गईं. ऐसे में एक-दो यात्रियों को छोड़ किसी को भी तत्काल में टिकट उपलब्ध नहीं हो सके.

दशहरे के दिन रविवार के लिए यात्री चारबाग आरक्षण केंद्र पहुंचे. सुबह 10 बजे तत्काल बुकिंग शुरू करते ही ट्रेनों में वेटिंग फुल हो गई. पुष्पक, अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी, कुशीनगर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के तत्काल टिकट नहीं मिले. इन ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग न मिलने पर आरक्षण केंद्र के बाहर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच रेलवे कर्मियों और नाराज यात्रियों के बीच कहासुनी होने लगी. तभी शोर सुनकर आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे सभी यात्रियों को स्टेशन के बाहर खदेड़ दिया. इसके बाद बाहर निकले स्टेशन परिसर में यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा.

बहराइच निवासी मुकेश प्रजापति ने बताया कि तत्काल टिकट के खेल में रेलवे पुलिस और दलाल आपस में मिले रहते हैं. यही वजह है कि टिकट आम यात्रियों को नहीं मिल पाता है. यात्री मो. हमीद ने आरोप लगाया कि कई दिनों से लगातार तत्काल का टिकट लेने के लिए आ रहा हूं, जबकि लाइन में पहला नंबर होने के बावजूद टिकट फुल बता दिया जाता है. ऐसे में कई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जनरल टिकटों के सफर पर लगी है रोक
बता दें कि त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान समय में जनरल टिकटों के सफर पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ रिजर्वेशन कराकर ही यात्री सफर कर रहे हैं. पहले ही मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की लंबी कतार लगी रहती थी, लेकिन अब त्योहार के नजदीक आते ही टिकटों का संकट और भी गहरा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details