उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री करेंगे 1090 चौराहे से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ - परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. परिवहन उपायुक्त पीएस सत्यार्थी ने इस संबंध में जानकारी दी कि 1090 चौराहे से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करेंगे. बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ
सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

By

Published : Apr 16, 2022, 9:50 PM IST

लखनऊ :हर साल की तरह जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह इस बार भी शुरू हो रहा है. 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. परिवहन उपायुक्त पीएस सत्यार्थी ने इस संबंध में जानकारी दी कि 1090 चौराहे से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करेंगे. बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

परिवहन उपायुक्त पीएस सत्यार्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा सड़क दुर्घटना को कम से कम करना है. प्रतिवर्ष होने वाले मौत के आकड़ों में बड़ा हिस्सा सड़क दुर्घटनाओं का होना है. यही नहीं, सड़क हादसों के कारण देश की जीडीपी का लगभग तीन से पांच प्रतिशत हिस्सा व्यय होता है. सड़क सुरक्षा को यदि प्राथमिकता से लिया जाय और यातायात नियमों का पालन कड़ाई से किया जाए तो काफी हद तक सड़क हादसों को कम किया जा सकता है. इसके लिए जन जागरुकता बहुत ही कारगर उपाय है. जन जागरुकता के माध्यम से लोगों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहनने व यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के जांच के आदेश

बस ने टेंपो में मारी टक्कर :कैसरबाग बस स्टेशन से जैसे ही बस चालक बस लेकर बाहर निकला वैसे ही सामने एक टेंपो को टक्कर मार दी. खड़ी टैक्सी में टक्कर लगने से टैक्सी दूर तक घिसटती चली गई. सवारियों से भरी बस से टक्कर लगने के बाद सवारियों को उतारा गया और दूसरी गाड़ी में बैठाया गया. सूत्रों की मानें तो रोडवेज बस चालक नशे में धुत था. टक्कर लगते ही बस छोड़ कर भाग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details