लखनऊः22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य आयोजन के लिए लखनऊ भी पूरी तरह तैयार है. अयोध्या जाने वाले राम भक्तों व वीवीआईपी गेस्ट के स्वागत और उन्हें सुगम यात्रा की अनुभूति देने के लिए लखनऊ पुलिस व जिला प्रशासन दिन रात एक कर अयोध्या मार्ग को सजाने में जुटा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने लखनऊ से अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बस में अयोध्या तक सफर किया. परिवहन निगम की तरफ से श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रहीं परिवहन सेवा की तैयारियों को परखा. उन्होंने बसों की साफ-सफाई और राम भजन का परीक्षण किया.
फ्लैक्स लगवाने के निर्देश :परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को बसों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की सभी बसों, बस स्टेशनों पर साउंड सिस्टम से रामधुन, राम भजन बजाए जाएं. साथ ही उन्होंने निजी वाहन स्वामियों से भी अपनी-अपनी बसों में रामधुन, राम भजन बजाने की अपील की. परिवहन मंत्री ने राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या धाम मंदिर से सम्बंधित फ्लैक्स लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घोषणा यंत्र, समुचित प्रकाश व्यवस्था और अन्य उपकरणों को कार्यशील रखा जाए. उन्होंने चालकों, परिचालकों को यात्रियों से मधुर व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या आएंगे. ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. रोडवेज बस से परिवहन मंत्री की यात्रा के दौरान लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी, सेवा प्रबंधक विनोद कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा और चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित मौजूद रहे.
अयोध्या के इन वैकल्पिक मार्ग में यह की जा रही है तैयारी |
- 19 जनवरी से लागू हो जाएंगे वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन. |
- मार्गों पर समुचित जगहों पर ही बस स्टैंड बनाये जा रहे. |
- अहिमामऊ से पहले शहीद पथ पर अयोध्या मार्ग जाने के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. |
- अयोध्या मार्ग पर यातायात एवं पीआरवी की ड्यूटी बढ़ेगी. |
- शहीद पथ एवं किसान पथ के किनारे की रेलिंग व बीच का गौडियन डिवाइडर की मरम्मत होगी. |
- 17 किलोमीटर लंबे शहीद पथ पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे. |
तैयार किया जा रहा है अयोध्या मार्ग :लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार बीते पांच दिनों से लखनऊ अयोध्या मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं. वजह प्रमुख अयोध्या हाईवे के अलावा बनाए गए दो वैकलिक मार्गों पर मौजूद सभी कमियों को दूर किया जाए और वहां हर आवश्यक जरूरत स्थापित की जाए. लिहाजा मंडलायुक्त के निर्देश पर अयोध्या से जुड़े सभी मार्गों पर साफ सफाई बेहतर करने के लिए न सिर्फ मैन पावर बल्कि मशीनरी भी लगाई गई है. सुबह व शाम दोनों समय सफाई कराई जा रही है, सड़क किनारे गंदगी नजर न आए इसके लिए किनारे पड़ा मलबा उठान का कार्य भी कराया जा रहा है. आवारा जानवरों की भी धरपकड़ भी जोरों से की जा रही है.