लखनऊ: देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को कोरोना वायरस से कोई दिक्कत न होने पाए इसके लिए रेलवे साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है. शुक्रवार को हिमगिरी एक्सप्रेस से मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि रेलवे कोरोना को लेकर काफी सजग है. मैं जब ट्रेन से यात्रा कर रहा था तो दो बार साफ-सफाई करने वहां कर्मचारी पहुंचे. कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अशोक कटारिया ने कहा कि दो बार कोच के अंदर कर्मचारी ने साफ-सफाई की. मुझे लग रहा है कि ट्रेन में साफ-सफाई है और रेलवे की यात्रा अच्छी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से आह्वान कर रहे हैं.