लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को अवध डिपो से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में बैठकर लखनऊ से बलिया तक सफर किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से हालचाल जाना और निगम की तरफ से दी जाने वाली परिवहन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं और आरामदायक व सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस दिशा में यात्रियों से सुधार के लिए सुझाव भी मांगे.
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि हर नागारिक का समय महत्वपूर्ण है, यात्री निर्धारित समय व सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर अपनी मंजिल तक पहुंचें, इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होने बसों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.