लखनऊः प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के स्कूटर की सवारी के दौरान चालानी कार्रवाई पर अपना पक्ष रखा है. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी होना महत्वपूर्ण नहीं है. कानून का पालन करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई तो की ही जाएगी.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस पर कसा तंज
प्रियंका गांधी स्कूटर पर सवार होकर पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ जा रही थीं. उस स्कूटर के चालक ने हेलमेट नहीं पहना था. इसके बाद यातायात पुलिस ने विभिन्न तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर 6100 रुपये का चालान कर दिया था.
पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेसियों ने नाराजगी व्यक्त की. कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर भी कार्रवाई नहीं करती है. भविष्य में पुलिस सभी पर एक जैसी ही कार्रवाई करे.
कांग्रेसियों की इस नाराजगी पर ईटीवी भारत से प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बात करते हुए कार्रवाई को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा. उस पर कार्रवाई जरूर होगी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान ही है. सभी से कानून में एक जैसा व्यवहार होता है. अगर प्रियंका गांधी के स्कूटर चालक ने हेलमेट नहीं पहना था. नियमों का उल्लंघन करने पर उसका चालान किया गया. प्रियंका गांधी महत्वपूर्ण नहीं है. कानून ज्यादा महत्वपूर्ण है. कानून के दायरे में सभी आते हैं और सभी पर एक जैसी कार्रवाई होती है.
इसे भी पढ़ें-भगवा रंग में बदले की भावना के लिये कोई जगह नहीं- प्रियंका गांधीम