लखनऊ:परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राजधानी लखनऊ में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया. परिवहन मंत्री ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी आदत बदलना पड़ेगा और हेलमेट लगाकर चलना पड़ेगा.
यातायात नियमों के लिए चलाया जागरूकता अभियान
- राजधानी लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.
- यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग जागरूकता अभियान चलाया.
- 1090 चौराहा पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया गया.
- परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला के साथ वाहन चालकों को हेलमेट पहनाए.
- इस मौके पर परिवहन मंत्री ने लोगों से हेलमेट लगाकर चलने को कहा.
- चार पहिया वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि वह भी वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें.