उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे पर परिवहन मंत्री सख्त, नप सकते हैं कई अधिकारी - यूपी परिवहन निगम

हाल ही में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें प्रशासनिक लापरवाही को एक बड़ी वजह बताई जा रही है. परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को परिवहन निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. ऐसे में कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे के बाद परिवहन मंत्री की सख्ती से अधिकारी हलकान हैं.

By

Published : Jul 10, 2019, 11:01 AM IST

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार परिवहन निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को लखनऊ तलब किया है. इस मीटिंग में हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है.

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे के बाद परिवहन मंत्री की सख्ती से अधिकारी हलकान.

क्यों की गई सख्ती

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला को बुधवार देर रात तलब किया था.
  • परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के सभी अधिकारियों को लखनऊ बैठक के लिए बुला लिया है.
  • बुधवार सुबह 11 बजे से नियोजन भवन में प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव बैठक करेंगे.
  • इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अधिकारियों को नियम-कानूनों के तहत ही बस संचालन के लिए निर्देशित करेंगे.
  • यह भी माना जा रहा है कि इस दुर्घटना के पीछे के कारणों में रोडवेज के जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने की संभावना है.
  • परिवहन निगम के सूत्र बताते हैं कि मीटिंग के दौरान जिन परिक्षेत्रों में ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं, वहां के अधिकारियों पर परिवहन मंत्री का गुस्सा भी निकल सकता है.
  • परिवहन मंत्री की नाराजगी से कई अधिकारियों पर निलंबन की गाज भी गिर सकती है.
  • इसमें टेक्निकल विंग के अधिकारियों पर सस्पेंशन की गाज गिरने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details