लखनऊःप्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों की एक केंद्रीयकृत समिति गठित की है. यह समिति डग्गामार वाहनों के संचालन में प्रभावी कार्रवाई, ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन पर कारगर प्रतिबंध और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहनों के पंजीकरण, परमिट और ऑनरशिप से संबंधित नामांतरण जैसी कार्रवाई पर नजर रखेगी.
परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों की एक केंद्रीयकृत समिति गठित. परिवहन विभाग के अधिकारियों की समिति गठित
परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की समिति गठित की है. इस समिति में उप परिवहन आयुक्त राजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा मुख्यालय पर तैनात संभागीय परिवहन अधिकारी संजय नाथ झा और अलीगढ़ में तैनात संभागीय परिवहन अधिकारी केडी सिंह गौड़ इस समिति के सदस्य होंगे.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी नगर निगम: परिवहन विभाग घोटाले में 5 लिपिक निलंबित, 10 कंपनियां ब्लैक लिस्टेड
डग्गामार वाहनों के संचालन में प्रभावी कार्रवाई
समिति के सदस्यों का काम होगा कि वह डग्गामार वाहनों के संचालन में प्रभावी कार्रवाई, ओवरलोडिंग वाहनों के संचालन पर लगाम लगाए. इसके साथ ही वह ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, वाहनों का परमिट और ऑनरशिप से संबंधित नामांतरण जैसे कार्यों को सुचारु रूप से संपादन के लिए परिवहन विभाग के कार्यालयों और अवस्थापना सुविधाओं का औचक निरीक्षण करेंगे.
अधिकारी करेंगे सभी मंडलों का भ्रमण
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि इससे वांछित परिणाम प्राप्त करने में अगर कोई मानव व मशीन जनित कारण सामने आने पर उनका निराकरण कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस समिति के अधिकारी सभी मंडलों का भ्रमण कर अवस्थापना सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे.