लखनऊ : सड़क परिवहन निगम महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में 5000 रोडवेज बसों में वीएलटीडीलगाएगा. इसके अलावा 87 बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. परिवहन निगम के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा यात्री स्टेशन पर बसों के आवागमन की सही स्थिति से अवगत हो सकेंगे. सूबे के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इसके संबंध में जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि लोगों को अब रोडवेज बसों की वास्तविक लोकेशन की जानकारीआसानी से मिल सकेगी.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र की 130 बसों, गाजियाबाद क्षेत्र की 60 और मेरठ क्षेत्र की 20 बसों में वीएलटीडी लगाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की संचालित 5000 बसों में वीएलटीडी लगाने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही बसें वीएलटीडी से लैस हो जाएंगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि 100 लोकेशन पर एलईडी लगना है. जिसमें 87 का चिन्हांकन हो चुका है. इसी माह के अंत से एलईडी लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़े-पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे यह बस अड्डे, पांच हजार बसों में लगेंगे पैनिक बटन
दो प्रारूपों में लगेगी एलईडी: मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि एलईडी दो प्रारूपों में लगेगी. 25 बड़े स्टेशनों पर 9 इंटू 6 फीट डिस्प्ले और 75 छोटे स्टेशनों पर 6 इंटू 3 फीट डिस्प्ले की एलईडी लगाए जाने का प्रस्ताव है. मॉनीटरिंग के लिए आरएम ऑफिस में 55 इंच का एलईडी लगेगी. समय सारिणी के अनुसार इन एलईडी पर मल्टीमीडिया वीडियो चलेंगे. जिससे लोगों को परिवहन निगम के कार्यों और संचालन की जानकारी मिलती रहेगी.
बसों में पैनिक बटन:दयाशंकर सिंह ने बताया कि आरएम ऑफिस से गाड़ियों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. प्रवर्तन की 69 व्हीकल में वीएलटीडी लगेगी. एक इंटरसेप्टर व्हीकल में तीन पैनिक बटन लगेंगे. इसके अलावा एक बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे. पैनिक बटन लगने से किसी भी आपातकाल की स्थिति से बचने में लोगों को सहायता मिलेगी. पैनिक बटन दबाते ही इसकी सूचना नजदीकी आरएम ऑफिस, परिवहन निगम मुख्यालय साथ ही पुलिस को तत्काल प्राप्त हो जाएगी जिससे लोगों को सहयाता मिल सकेगी.
UPSRTC की बसों में वीएलटीडी:परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया किजिस तरह यात्रियों को ट्रेनों के वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है, उसी प्रकार यूपीएसआरटीसी की बसों में भी वीएलटीडी लग जाने से लोगों को बसों की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी. इससे लोग समय से अपने घरों से निकलकर यूपीएसआरटीसी की बसों से सफर कर सकेंगे. लोगों को अपने परिजनों की लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें रिसीव करने में आसानी होगी. परिवहन निगम के इस तरह के कदमों से निश्चित तौर पर लोगों का भरोसा परिवहन निगम में और ज्यादा बढ़ेगा. यात्रियों की नजर में परिवहन निगम की छवि अच्छी बनेगी.
यह भी पढ़े-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, 'सभी की जान बचाना हमारे विभाग की जिम्मेदारी, इसको हम निभाएंगे'