उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश, कौशांबी, चित्रकूट के लिए शुरू हो बसों का संचालन - परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. गुरुवार को हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने दो जिलों में बसों के संचालन के निर्देश दिए.

ो

By

Published : Dec 29, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:56 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षित आरामदायक यात्रा मुहैया हो, इसके लिए शीघ्र ही चित्रकूट और कौशाम्बी डिपो से बसों का संचालन प्रारम्भ कराएं. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को हानि से मुनाफे की स्थिति में लाने के लिए निगम को अपने खर्चों में कमी लानी होगी, साथ ही आय के स्रोत भी मजबूत करने होंगे.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि डिपो से डैड माइलेज का व्यय कम करने के लिए स्थानीय पेट्रोल पम्प की तरफ से दिए जा रहे डिस्कॉउट के सापेक्ष आंकलन करके लाभ देख लिया जाए. इसके अलावा परिवहन निगम में स्वयं के स्वामित्व में डीजल पम्प प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों या डिपो में लोड फैक्टर कम हो उन क्षेत्रों और डिपो में बसों की संख्या कम कर दी जाए. उन मार्गों पर जिन पर यात्रियों की संख्या अधिक हो, उसपर भी परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रारम्भ करने पर विचार किया जाए, जिससे प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक यात्रा सुगम करायी जा सके. दयाशंकर सिंह ने कहा कि संविदा चालकों का भुगतान प्रति किमी की दर पर होता है, इसलिए लम्बी और छोटी दूरी के चालकों के वेतन में समरूपता लाई जाए. कैश कलेक्शन का लक्ष्य कम है तो उसे सभी क्षेत्रीय प्रबंधक बढ़ाने पर विचार करें, साथ ही आय की समीक्षा निरन्तर की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस प्रकार की समीक्षा बैठक प्रत्येक तीन माह पर सम्पन्न की जाए. परिवहन मंत्री ने दीपावली पर्व में उत्कृष्ट संचालन और कार्य के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक, नोएडा और इटावा और क्षेत्रीय प्रबंधक, हरदोई को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किए गए बेहतर कार्यों से अन्य क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेरणा लें और लोड फैक्टर बढ़ाने में अपनी पूरी क्षमता का योगदान दें.


बैठक के दौरान परिवहन निगम के चेयरमैन आरके तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन वेकेंटेश लू, प्रबंध निदेशक संजय कुमार, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री ने रिश्वत लेने के मामले में दो अफसरों को किया सस्पेंड

Last Updated : Dec 29, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details