लखनऊ:आरटीओ या फिर यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान वाहन के कागज न होने पर भी फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बशर्ते आपके मोबाइल में परिवहन विभाग का 'एम परिवहन ऐप' होना चाहिए. लोगों को अभी इस ऐप की ज्यादा जानकारी नहीं है, ऐसे में इस ऐप को लोगों तक पहुंचाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अभियान चलाकर लोगों के मोबाइल में 'एम परिवहन ऐप' डाउनलोड कराया जाएगा. यह जानकारी आरटीओ कार्यालय में सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने दी जानकारी. पढ़ें:दुष्कर्म मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की एनएसए की कार्रवाई
आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने दी जानकारी
14 अक्टूबर से होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' थीम पर हर दिन अलग कार्यक्रम होंगे. एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में लोगों को डीजी लॉकर और 'एम परिवहन ऐप' की जानकारी भी दी जाएगी.
एआरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने बताया कि जागरूकता लाकर ही एक्सीडेंट को रोका जा सकता है. प्रवर्तन अपनी जगह काम कर रहा है लेकिन एक्सीडेंट को रोकने के लिए स्कूलों में स्टूडेंटस को जागरूक करने की बेहद आवश्यकता है.
इस तरह के होंगे कार्यक्रम
- 14 अक्टूबर- सीएमएस गोमती नगर में वर्कशॉप
- 15 अक्टूबर- सभी स्कूलों और पॉलीटेक्निक के पास लोगों को एम परिवहन एप और डीजी लॉकर की जानकारी देना
- 16 अक्टूबर- सीएम आवास से बाइक रैली, विंटेज कार रैली को सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी, वाकात्थान का होगा आयोजन
- 17 अक्टूबर- जीआईसी में क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के लिए चित्रकला, रंगोली और क्विज कंप्टीशन
- 18 अक्टूबर- कैसरबाग और अवध डिपो में हेल्थ कैंप
- 19 अक्टूबर- व्यवसायिक वाहनों के ड्राइवरों को अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग
- 20 अक्टूबर- एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की याद में 1090 चौराहे से कैंडल मार्च