लखनऊ : परिवहन विभाग की तरफ से प्रदेश भर में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की धरपकड़ हो रही है. इससे अनाधिकृत वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मैदान में उतरे और ऐसे वाहनों की गहनता से चेकिंग की. अधिकारियों की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि एक अनाधिकृत बस ड्राइवर ने जैसे ही प्रवर्तन अधिकारियों को अपने सामने देखा वह चौराहे पर ही बस छोड़कर भाग गया.
RTO Checking : चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर - आरटीओ चेकिंग दल
प्रदेश में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते बस चालकों और संचालकों में हड़कंप का माहौल है. प्रवर्तन दल ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ ही सीज करने की कार्रवाई भी कर रहे हैं.
![RTO Checking : चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/1200-675-19276673-thumbnail-16x9-driver.jpg)
Etv Bharat
अफसरों को दी स्क्रैप पॉलिसी की जानकारी :जिन सरकारी वाहनों की उम्र 15 साल पूरी हो गई है उन गाड़ियों पर सवार अफसरों को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्क्रैप पॉलिसी के बारे में जानकारी दी. एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय के अनुसार पीडब्ल्यूडी की बैठक के दौरान 2020 में 15 साल की उम्र पूरी कर चुके सरकारी वाहन की स्क्रैपिंग पॉलिसी के बारे में जानकारी दी गई है. एक अप्रैल 2023 को 15 साल पूरा करने वाले वाहनों को कबाड़ घोषित किया गया है.