लखनऊ : यातायात नियमों को तोड़ने पर अगर किसी वाहन मालिक का तीन बार चालान (Road Safety Fortnight) हो चुका है तो ऐसे लोगों को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान विशेष तौर पर सतर्क रहना होगा. एक और गलती ज्यादा भारी पड़ेगी. ये वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की आरसी निरस्त करने वाली गलती साबित हो सकती है.
15 से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 15 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाएगा. लखनऊ के एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि 'शासन के निर्देश पर नियम तोड़ने के अभ्यस्त हो चुके वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चेकिंग अभियान के दौरान अगर कोई भी वाहन चालक नियम तोड़ता मिला तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. अगर उसके खिलाफ पहले ही तीन चालान हो चुके हैं तो उसकी आरसी या डीएल को निरस्त किए जाने की संस्तुति की जाएगी.'
चलेगा सघन चेकिंग अभियान :लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू होगा. 1090 चौराहा से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह इसकी शुरूआत करेंगे. इसके बाद परिवहन विभाग अन्य विभागों की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाएगा. इसमें हाल में ही परिवहन विभाग को मिलीं 38 इंटरसेप्टर वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. परिवहन विभाग के अलावा परिवहन निगम, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल रहेंगे.