उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डग्गामार 52 सीटर बस में ठूंसे गए थे 126 यात्री, छत पर लोड थीं 5 बाइक, परिवहन विभाग ने कर दी सीज - Daggamar buses running in UP

डग्गामार बस संचालकों को परिवहन विभाग के अधिकारियों का जरा भी खौफ नहीं है. सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक ऐसी ही बस को पकड़ा, तो उनकी हवाइयां उड़ गईं.

डग्गामार 52 सीटर बस में ठूंसे गए थे 126 यात्री, छत पर लोड थीं 5 बाइक
डग्गामार 52 सीटर बस में ठूंसे गए थे 126 यात्री, छत पर लोड थीं 5 बाइक

By

Published : Apr 25, 2022, 10:45 PM IST

लखनऊ :डग्गामार बस संचालकों को परिवहन विभाग के अधिकारियों का जरा भी खौफ नहीं है. यही वजह है कि बिना डर के ही बस संचालक अंदर की सीटों की तुलना में दोगुना से अधिक यात्री भरकर धड़ल्ले से बस चला रहे हैं. सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक ऐसी ही बस को पकड़ा, तो उनकी हवाइयां उड़ गईं.

परिवहन विभाग की टीम को 52 सीटों की बस में 126 यात्री सवार मिले. बस में भूसे की यात्रियों को ठूंसा गया था. इतना ही नहीं बस की छत के ऊपर चालक ने 5 बाइक भी लाद रखीं थीं. परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बस को जब्त कर लिया. गौरतलब है कि कानपुर रोड पर अवध तिराहा डग्गामार बस संचालकों का बड़ा अड्डा है.

सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इसी डग्गामार बस अड्डे पर अटैक कर दिया. यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान उन्हें एक ऐसी बस मिली जो दिल्ली से बिहार के मुज्जफरपुर जा रही थी.

पीटीओ आशुतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस डग्गामार 52 सीटर बस में 126 लोगों को भूसे की तरह भरा गया था. बस पकड़ी गई तो उसमें 40 सीट के साथ 12 स्लीपर कोच थे. इन सीटों पर 126 यात्री बैठाए गए थे. बिना परमिट के चल रही इस बस को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बस के ऊपर 5 मोटर साइकिल भी लदी मिलीं. बाइक को यात्री सड़क मार्ग से लेकर रवाना हो गए. 116 यात्रियों को आलमबाग बस स्टेशन से दो रोडवेज बस से भेजा गया.
सीएम के आदेश पर सख्त हुए अफसर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. सोमवार को बिना परमिट ओवरलोड सवारियों को लेकर दौड़ रही डग्गामार बस को बंद करने की कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने बताया कि लगातार डग्गामार वाहनों पर सख्ती बरती जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

इसे पढ़ें- Arun Lal Marriage: 28 साल छोटी बुलबुल से शादी रचाएंगे 66 साल के पूर्व क्रिकेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details