लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए. हाल ही में टेंडर प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने टेंडर में पारदर्शिता रखने की बात कही. जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर शीघ्र ही अन्तर्राज्यीय परिवहन को संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने बस स्टेशनों की आय के श्रोत बढ़ाने के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी कार्य करें.
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम की राजस्व प्राप्ति की निरन्तर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए. जिससे रोडवेज को प्रदेश की जनता के लिए और अधिक शुलभ व आरामदायक बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम पिछले पांच सालों से लाभ की स्थिति में है. निगम ने साल 2019-20 में 142.66 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि जो भी क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यों के प्रति उदासीनता या लापरवाही दिखाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.