उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द ही शुरू होंगी अंतर्राज्यीय बस सेवाएं, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

लखनऊ में यूपी के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर पर समीक्षा बैठक की. हाल ही में टेंडर प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने टेंडर में पारदर्शिता रखने की बात कही.

lucknow
यूपी परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 10:15 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए. हाल ही में टेंडर प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने टेंडर में पारदर्शिता रखने की बात कही. जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर शीघ्र ही अन्तर्राज्यीय परिवहन को संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने बस स्टेशनों की आय के श्रोत बढ़ाने के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी कार्य करें.

मंत्री अशोक कटारिया ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम की राजस्व प्राप्ति की निरन्तर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए. जिससे रोडवेज को प्रदेश की जनता के लिए और अधिक शुलभ व आरामदायक बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम पिछले पांच सालों से लाभ की स्थिति में है. निगम ने साल 2019-20 में 142.66 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि जो भी क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यों के प्रति उदासीनता या लापरवाही दिखाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

महिला चालकों को स्टीयरिंग वाली बसें उपलब्ध कराने के आदेश
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने महिला सशक्तिकरण के तहत पिंक बसों में महिला चालकों को ई-स्टेयरिंग वाली बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. चालकों और परिचालकों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही लगाई जाए. ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को अवश्य चेक किया जाए. परिवहन मंत्री ने निगम में ठेका देने के टेंडर में नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बरेली और नोएडा में यात्री प्लाजा न होने पर नाराजगी जाहिर की और यात्रियों की सुविधाओं के लिए इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

फिटनेस जांच के बाद ही रूट पर जाएं बसें
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने निगम को लाभप्रद बनाने के लिए कार्यों में तेजी लाने और खामियों को शीघ्र दूर करने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में कुल 266 बस स्टेशन हैं. जिसमें 23 बस स्टेशन पीपीपी मॉडल पर संचालित हैं. शेष बस स्टेशनों की आय में वृद्धि के लिए भी कार्य योजना बनाई जाए. उन्होंने सभी बसों की फिटनेस चेकिंग के बाद ही मार्ग पर भेजने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details