लखनऊःउत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ऐसे लोगों को चालान का एक हिस्सा इनाम के रूप में देगा, जो नो पार्किंग जोन या सड़क पर खड़े ऐसे वाहन जो जाम का सबब बनते हैं, उसकी फोटो खींचकर परिवहन विभाग को भेजेगा. केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही इस योजना को लागू किया जाना है. इसके बाद यूपी में भी उन शहरों में इस योजना को लागू किया जाएगा.
सड़क पर खड़े वाहन की फोटो भेजने वाले को मिलेगा इनाम. शहर में तमाम ऐसे स्थान हैं, जहां पर लोग सड़क पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर शॉपिंग या फिर अन्य काम करने चले जाते हैं. हालांकि अब नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर जुर्माने की राशि काफी ज्यादा हो गई है. इसके चलते लोग वाहन को सड़क पर खड़ा करने के बजाए पार्किंग में लगाने लगे हैं, लेकिन तमाम ऐसे लोग हैं जो अभी भी बिना किसी डर के सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं.
इसे भी पढ़ें- पराली जलाने के मामले में 26 जिलों के एसपी को नोटिस, कल तक देना है जवाब
अब इन लोगों को सुधारने के लिए ही सरकार ऐसी योजना ला रही है, जिसके लिए विभाग को न सड़क पर अपना स्टॉफ उतारना पड़ेगा और न ही कोई जद्दोजहद करनी पड़ेगी. बस इतना करना होगा कि जो व्यक्ति सड़क पर खड़े वाहन की फोटो क्लिक करके विभाग को भेजेगा. उसे इनाम के रूप में चालान का एक हिस्सा दे दिया जाएगा. इसके कई फायदे भी होंगे, जैसे कि फोटो क्लिक करके भेजने वाले को पैसे का फायदा होगा, सड़क पर जाम नहीं लगेगा, यातयात दुरुस्त रहेगा और विभाग को भी बैठे-बैठे राजस्व का फायदा अतिरिक्त मेहनत किए बिना ही हो जाएगा.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू का कहना है कि हमें समय-समय पर तरह-तरह के सुझाव मिलते हैं. जिनका परीक्षण कर हम इस व्यवस्था को लागू करेंगे. इससे लोग सड़क पर वाहन खड़ा करने से डरेंगे. हम इस योजना का अध्ययन करेंगे और इसके बाद इसे लागू करेंगे.