उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSRTC : यूपी के कई जिलों में परिवहन निगम आयोजित करेगा इन्वेस्टर मीट, जानिए वजह - यूपी के कई जिलों में इन्वेस्टर मीट

बता दें उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में 23 बस अड्डों (UPSRTC) को पीपीपी माॅडल पर विकसित किया जाना है. बीते कुछ महीनों पहले यूपी मंत्रिमंडल ने बस अड्डों को बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. ये हवाई अड्डे की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 1:32 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेश के 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के लिए इन्वेस्टर मीट आयोजित करेगा. इसके लिए गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, आगरा और कानपुर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं. इन जिलों में इन्वेस्टर मीट आयोजित किए जाने के बाद शेष जनपदों में भी आयोजन किए जाएंगे.


23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के लिए नौ दिसंबर को टेंडर जारी किया गया था. इन 23 बस स्टेशनों में लखनऊ का चारबाग, गोमतीनगर का विभूतिखंड और अमौसी स्थित वर्कशॉप के पास का बस स्टेशन भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि "टेंडर जारी होने से निवेशक आ रहे हैं, लेकिन ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को मौका दिए जाने के लिए इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दिनों प्रयागराज में हुई इन्वेस्टर मीट में 98 निवेशकों ने हिस्सा लिया था. इसकी सफलता को देखते हुए इसका विस्तार किया जा रहा है, हालांकि परिवहन निगम की तरफ से घोषित जिलों में इन्वेस्टर मीट की तारीखों का एलान नहीं किया गया है." बताया जा रहा है कि "परिवहन निगम और जिला प्रशासन के अफसर मिलकर इन्वेस्टर मीट की योजना तैयार करेंगे. अभी इन्वेस्टर मीट की अध्यक्षता संबंधित कमिश्नर करेंगे."


परिवहन निगम मुख्यालय में प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा कि "पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशनों को विकसित किया जाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसका असर भी दिख रहा है. अच्छी संख्या में निवेशक आ रहे हैं. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग सहभागिता कर सकें, इसके लिए भी हमें कोशिश करना है. इन्वेस्टर मीट का आयोजन इसीलिए कराया जा रहा है."

यह भी पढ़ें : Lucknow KGMU : सस्ती दवाओं की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम, केजीएमयू प्रशासन ने उठाया ये कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details