उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन निगम बसों में लगाएगा साउंड सिस्टम, कोरोना से करेगा जागरुक - परिवहन निगम बसों में लगाएगा साउंड सिस्टम

लोगों को कोरोना से जागरुक करने के लिए परिवहन निगम की बसों में साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी सभी रीजन के रीजनल मैनेजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यूपी परिवहन निगम.
यूपी परिवहन निगम.

By

Published : Jun 14, 2021, 9:06 PM IST

लखनऊ: जब कोरोना चरम पर था उस समय रोडवेज अधिकारियों ने बसों में कोरोना के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिए साउंड सिस्टम लगाने का प्लान बनाया था. अब जब कोरोना एकदम कम हो गया है, तब रोडवेज अधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रति फिर से यात्रियों को जागरूक करने की याद आई है. बसों में यात्रियों को सफर के दौरान जागरूक करने के लिए रोडवेज की 10 हजार बसों में साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे.

परिवहन निगम की 10,000 बसों में लगने वाले साउंड सिस्टम में एक आवाज रिकॉर्ड रहेगी. इसी रिकॉर्डेड आवाज को लगातार प्ले किया जाएगा. रिकार्डिंग संदेश में दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के साथ कई और जागरूकता संदेश दिए जाएंगे. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के आदेश पर 10 हजार बसों में साउंड सिस्टम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. सभी रीजन के रीजनल मैनेजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बसों में परिवहन निगम ने साउंड सिस्टम लगाने का जो फैसला लिया गया है उस पर डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा. प्रति बस डेढ़ हजार रुपये का खर्च तय किया गया है. रोडवेज की फ्लीट 10,000 बसों की है. ऐसे में इन सभी बसों में डेढ़ करोड़ रुपए साउंड सिस्टम लगाने पर खर्च होंगे. जून माह के अंत तक सभी बसों में साउंउ सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details