लखनऊ:राज्य सड़क परिवहन निगम इस गर्मी में यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है. मंजिल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को अब परिवहन साधनों के अभाव में घंटों धूप में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. उन्हें अपने गंतव्य के लिए तुरंत बस सेवाएं उपलब्ध होंगी. परिवहन निगम जल्द ही 1000 नई बसें अपने बेड़े में जोड़ेगा.
गौरतलब है कि पिछले दो वित्तीय वर्ष से निगम एक भी नईं बसें नहीं खरीद पाया है. इन दो वर्षों में कई पुरानी बसें भी सेवा से बाहर हो गई लेकिन नई बसें नहीं खरीदी जा सकीं. बसों की कमी से जूझ रहा निगम अब एक हजार बसों को खरीदने की तैयारी कर रहा है. बसों की संख्या बढ़ने से जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी. इन 1000 बसों में 125 एसी बसें, 100 सीएनजी बसें और 775 साधारण बसें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :प्रदेश की जनता को लगने वाला है बड़ा झटका, जल्द बढ़ेगा रोडवेज की बसों का किराया
लखनऊ रीजन में चलेंगी 100 बसें: लखनऊ क्षेत्र में 100 दिन में 90 नई साधारण बसें और 10 नई सीएनजी बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है. 15 अप्रैल से नई बसों का आना शुरू हो जाएगा और नए रूटों पर इनका संचालन शुरू हो जाएगा. बलिया, मऊ और गाजीपुर के लिए आठ-आठ बसें संचालित की जाएंगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ के लिए आधा दर्जन बसें, अयोध्या, टांडा और मुरादाबाद के लिए 10 बसें, अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर के लिए 10 बसें, प्रयागराज और हरदोई के लिए आठ बसें, प्रतापगढ़ के लिए चार और बरेली व सुल्तानपुर के लिए छह-छह बसें चलेंगी.
फिलहाल बेड़े में 12 हजार बसें हैं: परिवहन निगम के एमडी राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही नई बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी. इसकी कवायद शुरू हो गई है. 1000 नई बसों का आर्डर किया गया है. 150 बसें तो हफ्तेभर में आ जाएंगी और शेष बसों का भी टेंडर हो गया है. फिलहाल परिवहन निगम की फ्लीट में 9000 बसें रोडवेज की हैं और 3000 बसें अनुबंधित हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप