लखनऊ : अभी तक महानगरों में ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है, लेकिन बहुत जल्द परिवहन निगम लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराने की तैयारी पूरी कर चुका है. जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर निकाले जा रहे हैं. जिनमें से 50 बसें लखनऊ रीजन को मिलेंगी और 50 बसें गाजियाबाद रीजन को दी जाएंगी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ और गाजियाबाद से बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. सभी इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर ही संचालित होंगी. इसके अलावा 10 शहरों में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाने हैं इसके लिए भी जल्द ही परिवहन निगम टेंडर निकाल रहा है. 10 साल के लिए फर्म को चार्जिंग स्टेशन का ठेका दिया जाएगा.
UPSRTC पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाएगा 100 इलेक्ट्रिक बसें, 10 शहरों में स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराने की तैयारी कर रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ और गाजियाबाद से 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की योजना है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसें संचालित कराई जाएंगी. इनमें से 50 बसें लखनऊ रीजन को और 50 बसें गाजियाबाद रीजन को दी जाएंगी. इसके लिए जल्द टेंडर निकालने की तैयारी है. इलेक्ट्रिक बसों के अलावा चार्जिंग स्टेशन भी विभिन्न शहरों में बनाए जाएंगे जिसके लिए नियम और शर्तें तैयार हैं. बहुत जल्द चार्जिंग स्टेशनों के लिए भी टेंडर निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे रोकने के लिए मुस्लिम पक्ष ने फिर दायर की याचिका