उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: अधिकारियों ने किया बसों का निरीक्षण, दिलाई गई शपथ - national road safety month

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का निरीक्षण किया गया. साथ ही इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिलाई गई.

लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

By

Published : Feb 5, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को आलमबाग बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का निरीक्षण किया गया. परिवहन विभाग और लखनऊ परिवहन निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ यादव, यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय, एआरएम डीके गर्ग, मतीन अहमद, अमर सहाय ने निगम की बसों में फ्रंट लाइट, बैक लाइट, सीट बेल्ट, इंडिकेटर लाइट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, बैक मिरर आदि का निरीक्षण किया. इस क्रम में कुल 42 बसों का निरीक्षण किया गया. इसके अतिरिक्त परिवहन निगम के चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई.

लगाया गया शिविर
शुक्रवार को आलमबाग बस स्टेशन पर इंडियन ऑयल ने एक फाउंडेशन के साथ सड़क सुरक्षा माह पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया. शिविर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. जिसमें डॉक्टर रवि शंकर पाण्डेय ने निगम के चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों की आंख, कान, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन की जांच की.

कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
शिविर का उद्घाटन लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस द्वारा किया गया. वहीं इस दौरान एआरएम चारबाग अमर सहाय समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ कर्मचारियों को दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details