लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के'खेलो इंडिया खेलो'अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पहल की है. यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने पहली बार परिवहन निगम में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 40 लाख रुपये के बजट की घोषणा की है. पहली बार ऐसा हुआ है जब परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए अलग से बजट का एलान किया हो.
लखनऊ: खेलों को बढ़ावा देने के लिए परिवहन निगम ने तय किया 40 लाख का बजट - lucknow news
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खेलो इंडिया खेलो' अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पहल की है. यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने पहली बार परिवहन निगम में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 40 लाख रुपये के बजट की घोषणा की है.
![लखनऊ: खेलों को बढ़ावा देने के लिए परिवहन निगम ने तय किया 40 लाख का बजट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6267503-100-6267503-1583147086097.jpg)
खेल को बढ़ावा देने के लिए परिवहन निगम ने तय किया 40 लाख रूपये का बजट.
मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता.
परिवहन में बहुत से कर्मी खेल कोटे से आते हैं. मार्च माह में विभिन्न खेलों का रोस्टर जारी कर दिया जाएगा. सभी डिपो से हर खेल के लिए स्क्रीनिंग कराई जाएगी. इसके लिए 40 लाख का बजट निर्धारित कर दिया गया है.
डॉ. राजशेखर, एमडी यूपीएसआरटीसी