उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट जारी करने में देरी, परिवहन आयुक्त ने किया जवाब-तलब - उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने एचएसआरपी बनाने वाली कंपनी को पत्र लिखा है. उन्होंने नंबर प्लेट की बुकिंग के बाद डिलीवरी में देरी होने पर जवाब तलब किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 9:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की बुकिंग के बाद डिलीवरी में देरी होने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एचएसआरपी बनाने वाली कंपनी को पत्र भेजकर जवाब-तलब किया है. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से पूछे गए सवालों में रोजाना नंबर प्लेट बनाने की क्षमता, नंबर प्लेट की डिलीवरी में वेटिंग, वाहनों के मॉडल के आधार पर बुकिंग की फीस और रोजाना बुकिंग का ब्यौरा सौंपने को कहा है.



जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वाहनों के सभी डीलर अपने शोरूम पर एचएसआरपी बुकिंग की फीस का ब्यौरा चस्पा करें. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि विगत तीन अप्रैल को एचएसआरपी की समीक्षा बैठक की गई थी. इसमें वाहन स्वामियों की ओर से कई समस्याएं सामने आई हैं. इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर नंबर प्लेट बनाने वाले वेंडरों को पत्र भेजकर चार बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है. सूचना नहीं देने वाले वेंडर को चिन्हित कर एक्शन लिया जाएगा.



बता दें कि अभी भी सड़कों पर नए और पुराने वाहन बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के ही दौड़ रहे हैं. शोरूम से बिना नंबर प्लेट लगे ही वाहनों को डिलीवर किया जा रहा है. परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि डीलर नए वाहनों को बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाए सड़क पर न उतारें, नहीं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिवहन आयुक्त किसी भी तरह के आदेश निर्देश जारी करें, लेकिन हकीकत यही है कि अभी भी डीलर बिना नंबर प्लेट के ही वाहनों को खरीदार के सुपुर्द कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देश के बाद चेकिंग दस्ते ऐसे वाहनों पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक की मानवाधिकार आयोग में शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details