उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंधी से ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप, तीन अधिकारी व एक संविदा कर्मी नपे

लखनऊ में सोमवार को आंधी और बारिश से ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप होने के चलते बिजली विभाग के तीन अधिकारी निलंबित कर दिए गए. एक संविदा कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं.

Etv bharat
आंधी से ट्रिप हुई ट्रांसमिशन लाइन, नप गए बिजली विभाग के तीन अधिकारी, एक संविदा कर्मी

By

Published : May 23, 2022, 10:20 PM IST

लखनऊः पिछले काफी दिनों से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और प्रचंड धूप का प्रकोप प्रदेशवासी झेल रहे हैं. सोमवार को आंधी और बारिश की बूंदों ने शहरवासियों को काफी राहत दी. मौसम सुहावना हो गया जिससे बिजली की मांग में कमी आई. आंधी और बारिश से ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप होने के चलते बिजली विभाग के तीन अधिकारी निलंबित कर दिए गए. आंधी के चलते कई जगह पर लाइनों के ट्रिप होने, ब्रेकडाउन होने के साथ ही लाइन पर पेड़ गिर जाने की घटनाएं हुई थीं जिससे बिजली आपूर्ति में काफी समस्या हुई.



उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह ने बताया कि आंधी तूफान के समय ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिनपुरवा की लाइन ट्रिप कर गई जिससे राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई. इस लापरवाही के लिए ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता प्रथम संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमरराज को निलंबित कर दिया गया और उपकेंद्र परिचालक संविदाकर्मी दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. अधिकारियों पर कार्रवाई से बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. लापरवाही के लिए जिम्मेदार माने गए अधिकारियों को सस्पेंड किया गया तो अब अन्य अधिकारी और कर्मचारी काफी सतर्कता बरतने लगे हैं.

सोमवार को दोपहर के समय अचानक आई तेज आंधी ने शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट कर दी. राजधानी के तमाम इलाकों में बिजली की लाइन पर पेड़ गिर गए जिसके चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग की टीम से संपर्क कर पेड़ों की कटाई-छंटाई कराई और उसके बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल हो सकी. माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास एक बड़ा पेड़ एरियल बंच कंडक्टर पर गिर गया जिससे काफी देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. अधिकारियों ने पेड़ को कटवाकर लाइन दुरुस्त कराई. इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई. इसके अलावा आंधी आने के चलते एहतियातन अधिकारियों ने शहर के तमाम उपकेंद्रों से पहले ही बिजली कट कर दी जिससे कोई अनहोनी न होने पाए, जैसे ही आंधी बंद हुई आपूर्ति बहाल कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details