लखनऊ:मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में रहीमाबाद पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले ससपन फीडर के रुसेना मजरे जगाती खेड़ा गांव के बाहर रखा ट्रांसफार्मर नहर सफाई के दौरान टक्कर लगने से नहर में गिर गया. इससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
नहर में गिरा ट्रांसफार्मर, 20 घंटे बिजली रही ठप - नहर में गिरा ट्रांसफार्मर
राजधानी लखनऊ के महिलाबाद क्षेत्र में रविवार को नहर की सफाई कराई जा रही थी, तभी जेसीबी ने पोल में टक्कर मार दी. इसके बाद पूरे गांव की बिजली बाधित हो गई. करीब 20 घंटे के बाद गांव में बिजली आपूर्ति बहाल की गई.
बड़ा हादसा टला
रविवार को जेसीबी से रुसेना गांव से निकली नहर की सफाई कराई जा रही थी. उसी दौरान जगातीखेड़ा गांव के सामने लगे पोल में जेसीबी ने टक्कर मार दी. इससे पोल में लगा ट्रांसफार्मर नहर में जा गिरा. ग्रामीणों के अनुसार, जिस समय जेसीबी से बिजली के पोल में टक्कर लगी, उस वक्त बिजली आपूर्ति चालू थी. टक्कर लगते ही ट्रांसफार्मर से चिंगारी छूटने लगी, हालांकि बड़ा हादसा होत-होते टल गया.
ट्रांसफार्मर गिरने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल रहीमाबाद पावर हाउस को दी. इसके बाद बिजली आपूर्ति को बंद किया गया. इस दौरान लगभग 20 घंटे आपूर्ति प्रभावित हुई. इस संबंध में जेई रवि वर्मा ने बताया कि मौके पर कर्मचारियों को भेजकर बिजली सप्लाई कटवा दी गई. कर्मचारियों को भेजकर ट्रांसफार्मर पोल पर चढ़वाकर गांव की बिजली बहाल की गई.