लखनऊ: राजधानी के शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर गेट के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई. सूचना देने के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड और विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
लखनऊ: मंदिर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, इलाके में दहशत - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ के शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
मंदिर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी आग.
मामला लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र का है. घनी आबादी वाले इलाके के इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगता है. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे इलाके की बिजली भी गुल हो गई. इस घटना में ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया.
इसे भी पढ़ें:-पूर्णकालिक DGP की रेस में हितेश चंद्र अवस्थी सबसे आगे, आज आ सकता है फैसला