लखनऊ : पुलिस विभाग में ट्रांसफर का सिलसिला लगाता जारी है. एक बार फिर एएसपी व डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. पुलिस विभाग में एएसपी व डिप्टी एसपी रैंक के आठ-आठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इससे पहले कई आईपीएस व अन्य डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए हैं.
यूपी में एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको क्या मिला .
वीडियो लीक मामले के चलते आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की जगह कमलेश बहादुर को जिम्मेदारी दी गई है. कमलेश बहादुर को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के पद पर तैनाती दी है. बताते चलें आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के पद पर तैनात थे. हालांकि, अभी तक विभाग की ओर से अनिरुद्ध सिंह को लेकर कोई तैनाती का आदेश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वीडियो लीक के चलते अनिरुद्ध सिंह को पद से हटाया गया है. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक दुबे, अनिल कुमार, कृपा शंकर, पुर्णेंदू सिंह, इन्दु सिद्धार्थ, राजेश कुमार गौतम, राहुल मिश्रा, कमलेश बहादुर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है.
यूपी में एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको क्या मिला .
शिव प्रताप सिंह को अलीगढ़ से मेरठ भेजा गया है. अलीगढ़ में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात शिवप्रताप अब मेरठ में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे. प्रियंका जैन अनवेषण अधिकारी लोकायुक्त को पुलिस उप अधीक्षक शाहजहांपुर के पद पर तैनात ईडी गई है. अंकित कुमार उपाध्यक्ष सीबीसीआईडी लखनऊ को उपाध्यक्ष मुरादाबाद के पद पर तैनात दी गई है. राकेश कुमार तिवारी पुलिस उपाधीक्षक बलिया को पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई. एसएन वैभव पांडे उप सेनानायक 48 पीएसी सोनभद्र को पुलिस उपाध्यक्ष बलिया के पद पर तैनात दी गई है. आलोक कुमार अग्रहरि ऑफ अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ को पुलिस उपाध्यक्ष झांसी के पद पद तैनात दी गई है. राजेंद्र कुमार उप सेनानायक 32 वाहिनी पीएसी लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक नागरिक इंडियन (एयरपोर्ट सुरक्षा) की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : मथुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार